ब्लैक फंगस की दवाओं पर जीएसटी खत्म

GST-abolished sachkahoon

कोरोना में उपयोगी दवाओं और उपकरणों पर जीएसटी में भारी कमी

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। माल एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद ने कोरोना के उपचार में उपयोगी प्रमुख दवाओं और उपकरणों पर जीएसटी दर में भारी कमी करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही ब्लैक फंगस में उपयोगी दवाओ पर जीएसटी को शून्य कर दिया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी परिषद् की आज हुई 44वीं बैठक में ये निर्णय लिए गए।

परिषद् की 43वी बैठक इस संबंध में राज्यों के वित्त मंत्रियों का एक समूह बनाया गया था और उसी की सिफारिशों के अनुरूप ये निर्णय लिए गए हैं। बैठक के बाद वित्त मंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि मंत्रियों के समूह की अधिकांश सिफारिशों को अनुमोदित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि ब्लैक फंगस के लिए टॉसिलिजयूमैब और एम्फोटेरिसिन बी पर जीएसटी को पांच प्रतिशत से कम कर शून्य कर दिया गया है। उन्होने कहा कि हेपरिन, रेमदेसवीर पर जीएसटी को 12प्रतिशत से कम कर पांच फीसदी कर दिया गया है।

अनुमोदित दवाओं पर जीएसटी दर अब पांच फीसदी रहेगी

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा फार्मा विभाग द्वारा कोविड उपचार के लिए अनुमोदित दवाओं पर जीएसटी दर अब पांच फीसदी रहेगी। वित्त मंत्री ने कहा कि मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन, ऑक्सीजन जेनरेटर, ऑक्सीजन कांसेनट्रैटर, वेंटीलेटर, वेंटिलटर मास्क, बी आई पीए पी मशीन, हाई फ्लो नसल कैनुला, कोविड टेस्टिंग किट, पल्स ऑक्सीमीटर पर जीएसटी को 12प्रतिशत से कम कर पांच प्रतिशत कर दिया गया है। श्रीमती सीतारमण ने कहा कि हैंड सैनिटाइजर, थमार्मीटर, दाह संस्कार के लिए उपयोगी उपकरण और उसकी स्थापना आदि पर जीएसटी को 18प्रतिशत से कम कर पांच फीसदी कर दिया गया है। इसके साथ ही एंबुलेंस पर भी जीएसटी को 28प्रतिशत से घटा कर 12 फीसदी कर दिया गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।