
जयपुर (सच कहूँ न्यूज़)। PKL 12: शुरुआती 10 मिनट के बाद से ही सुपर टैकल और डू ओर डाई रेड पर चले मुकाबले में बेंगलुरू बुल्स ने गुजरात जाएंट्स को लगातार चौथी हार को मजबूर किया। सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में सोमवर को खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 12वें सीजन के 45वें मैच में बुल्स ने 28-24 से जीत हासिल की। सीजन-9 के बाद बुल्स ने पहली बार गुजरात को हराया है।
इस मैच में कुल सात सुपर टैकल हुए। चार बुल्स और तीन गुजरात के नाम रहे। साथ ही आकाश ने सुपर रेड के साथ आलआउट बचाया। बुल्स ने लगातार तीन सुपर टैकल के साथ आलआउट बचाए रखा और लीड में बनी रही। अंतिम पांच मिनट में गुजरात ने तीन सुपर टैकल किए और एक समय फासला 2 का कर दिया लेकिन डिफेंस की गलती उस पर भारी पड़ी।
साढ़े पांच मिनट के खेल में गुजरात 2-3 से पीछे चल रहे थे लेकिन इसी बीच विश्वंथ वी ने सत्यप्पा, संजय और दीपक को बाहर कर गुजरात को 5-3 से आगे कर दिया। आशीष ने हालांकि लकी को छकाते हुए फासला 1 का कर दिया। फिर बुल्स ने एक और अंक के साथ बराबरी कर ली और फिर राकेश ने अलीरेजा को आउट करते हुए गुजरात को 6-5 से आगे कर दिया। ब्रेक के बाद गुजरात ने आशीष को आउट कर लीड दो का कर दिया।
इसके बाद प्रतीक ने सत्यप्पा और योगेश को बाहर कर गुजरात को दो अंक दिला दिए। फिर गुजरता ने बुल्स को आलआउट की ओर धकेला लेकिन आकाश ने सुपर रेड के साथ बुल्स को मुश्किल से निकाल दिया। धीरे-धीरे बुल्स ने 13-12 की लीड ले ली। बुल्स के लिए सुपर टैकल आन था और उसने विश्वंथ को सुपर टैकल कर बुल्स ने 15-12 की लीड ले ली।
गुजरात की टीम ने इसके बाद दूसरी बार सुपर टैकल की स्थिति में धकेला लकिन योगेश ने राकेश को लपक सुपर टैकल के दो अंक लेकर हाफटाइम तक स्कोर 17-13 कर दिया। ब्रेक के बाद प्रतीक ने जीतेंद्र को बाहर बुल्स के लिए फिर सुपर टैकल आन कर दिया। लकी ने डू ओर डाई रेड पर आकाश को लपक बुल्स को फिर आलआउट की ओर धकेला लेकिन योगेश ने प्रतीक को सुपर टैकल कर 19-15 की लीड ले ली।
बुल्स का डिफेंस सिर्फ सुपर टैकल पर खेल रहा था और उसने चौथे सफल प्रयास के साथ 21-16 की लीड ले ली। फिर अलीरेजा ने डू ओर डाई पर शादलू को आउट कर बुल्स को सुपर टैकल की स्थिति से निकाल दिया और फिर गुजरात को इस स्थिति में ले आए। 30 मिनट के बाद बुल्स 23-16 से आगे थे।
इसके बाद गुजरात के डिफेंस ने भी दम दिखाया और अलीरेजा क सुपर टैकल कर फासला 5 कर दिया लेकिन योगेश ने डू ओर डाई रेड पर हिमांशु को लपक हिसाब बराबर किया लेकिन शुभम ने टीम के दूसरे सुपर टैकल के साथ स्कोर 20-24 कर दिया। शुभम का हाई-5 पूरा हुआ। पांच मिनट बचे थे औऱ बुल्स ने 5 अंक की लीड बना रखी थी।
लकी ने हालांकि टीम के तीसरे सुपर टैकल के साथ फासला 3 का किया और साथ ही हाई-5 भी पूरा कर लिया। इस बीच डू ओर डाई रेड पर राकेश ने दीपक को आउट कर बुल्स को सुपर टैकल की ओर धकेल दिया। 19वें मिनट में आकाश अहम मुकाम पर डू ओर डाई रेड पर गए लेकिन शुभम ने गलती कर दी। गुजरात को 26-23 की लीड मिल चुकी थी।
इसके बाद योगेश ने डू ओर डाई रेड पर न सिर्फ श्रीधर को लपक बल्कि अपनी टीम की जीत लगभग पक्की कर ली। साथ ही उन्होंने सुपर-5 भी पूरा किया।
यह भी पढ़ें:– मुख्यमंत्री मान का वादा: विशेष गिरदावरी से मिलेगा हर किसान को नुकसान का मुआवज़ा