IPL 2024, GT vs KKR: प्लेऑफ की दौड़ से गुजरात बाहर, केकेआर से मैच बारिश में धुला

IPL 2024, GT vs KKR
IPL 2024, GT vs KKR: प्लेऑफ की दौड़ से गुजरात बाहर, केकेआर से मैच बारिश में धुला

दोनों टीमों को मिला एक-एक अंक, कोलकाता की टॉप-2 में जगह पक्की

IPL 2024, GT vs KKR: अहमदाबाद (गुजरात)। गुजरात टाइटंस की इंडियन प्रीमियर लीग प्लेआॅफ के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदों पर पानी फिर गया जब कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उसका ‘करो या मरो’ का मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया। केकेआर के अब 13 मैचों में 19 अंक हैं और उसका शीर्ष दो में रहना तय है। वहीं गुजरात 13 मैचों में 11 अंक लेकर प्लेआॅफ की दौड़ से बाहर है।

Golgappa Recipe: अब आप नहीं कहोगे गोलगप्पे फूलते नहीं, सूजी हो या आटा इस तरीके से हर एक पानीपुरी एक दम परफेक्ट बनेगी

लगातार बिजली कड़कने और हल्की बूंदाबांदी के कारण टॉस सात बजे नहीं हो सका। धीरे-धीरे बारिश तेज होती चली गई। प्रति टीम पांच ओवर का मैच कराने के लिए कटआॅफ समय 10 बजकर 56 मिनट था लेकिन अधिकारियों ने लगातार हो रही तेज बारिश और गीली आउटफील्ड के कारण मैच रद्द करने का फैसला किया जो आईपीएल के इस सत्र में पहली बार हुआ है।

पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को हराने के बाद केकेआर प्लेआॅफ में जगह बना चुका है। राजस्थान रॉयल्स 12 मैचों में 16 अंक लेकर दूसरे और गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स 13 मैचों में 14 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है। सनराइजर्स हैदराबाद 12 मैचों में 14 अंक लेकर चौथे स्थान पर है जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 13 मैचों में 12 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है। लखनऊ सुपर जाइंट्स तकनीक तौर पर अभी प्लेआॅफ की दौड़ में बना हुआ है जिसके 12 मैचों में 12 अंक है। दिल्ली कैपिटल्स 13 मैचों में 12 अंक के साथ दौड़ से बाहर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here