10 मीटर राइफल में गुरमुख ने जीता गोल्ड

Gurmukh Singh

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज तुगलकाबाद, दिल्ली में 2 जून से 22 जून तक आयोजित कुमार सुरेंद्रा सिंह चैंपियनशिप में हरियाणा की ओर से एकमात्र लक्ष्य शूटिंग एकेडमी के शूटर गुरमुख सिंह ने 10 मीटर राइफल में एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए अपने सटीक निशाने से गोल्ड मेडल पर निशाना साधा है। अकादमी के संचालक अमित फुटेला ने बताया कि हरियाणा की ओर से सिरसा स्थित लक्ष्य एकेडमी में प्रशिक्षण ले रहे गुरमुख सिंह ने प्रतिभागिता की।

फुटेला ने बताया कि गुरमुख सिंह ने अपनी प्रतिभा के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर अपने सटीक निशाने से गोल्ड पर निशाना साधा। उन्होंने बताया कि गुरमुख सिंह इससे पहले भी अनेक स्पधार्ओं में प्रतिभागिता कर अपना प्रतिभा का लोहा मनवा चुका है। फुटेला ने गुरमुख सिंह को गोल्ड जीतने पर बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि गुरमुख काफी समय से अकादमी में प्रशिक्षण ले रहा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here