365 दिन में 309 बार किए ग्राहक ने ऑनलाइन ऑर्डर
- एक अन्य ग्राहक ने सालभर में किए 1000 से ज्यादा बार सामान के ऑर्डर
- इंस्टामार्ट की वार्षिक रिपोर्ट हाउ इंडिया इंस्टामार्टेड 2025 में हुआ यह खुलासा
गुरुग्राम (सच कहूँ/संजय कुमार मेहरा)। Gurugram News: यह बात सुनकर आप ही नहीं, हर कोई हैरत में पड़ जाएगी कि गुरुग्राम के एक व्यक्ति ने एक साल में 17 लाख से ज्यादा ही दही खरीदी। साल के 365 दिन में 309 बार उसने दही के ऑनलाइन ऑर्डर किए। साथ ही एक अन्य ग्राह ने सालभर में 1000 से ज्यादा बार ऑर्डर करके अलग-अलग सामान मंगवाया। ऑनलाइन ऑर्डर की डिलीवरी में यह एक कीर्तिमान माना जा रही है। साथ ही यह चर्चा का विषय भी बन गया है कि एक व्यक्ति ने लाखों की कीमत की दही के ऑर्डर किए।
इंस्टामार्ट की वार्षिक रिपोर्ट हाउ इंडिया इंस्टामार्टेड 2025 के पांचवें संस्करण में यह खुलासा हुआ है। इससे यह भी पता चलता है कि साल 2025 में गुरुग्राम देश के सबसे डायनैमिक इंस्टामार्ट शहरों में से एक बनकर उभरा है। गुरुग्राम ऐसा शहर है जहां शॉपर्स लग्जरी और इम्पल्स खरीदारी दोनों को समान रूप से अपनाते हैं। रोजमर्रा की जरुरतों के साथ एक्स्ट्रावैगेंस का भी पूरा मजा लेते हैं। इसी कड़ी में इस साल यहांं देश के कुछ सबसे अनोखे रिकॉर्ड देखने को मिले। यहां के एक यूजर ने इंस्टामार्ट पर 1000 से ज्यादा ऑर्डर दिए, जिससे वह देश के सबसे सक्रिय क्विक-कॉमर्स शॉपर्स में शामिल हो गया। एक अन्य यूजर ने 309 बार दही के ऑर्डर किये। Gurugram News
उसने इस पर 17.6 लाख खर्च किए। गुरुग्रम में 24 कैरेट (999) के 10 ग्राम सोने के सिक्कों जैसी हाई-वैल्यू खरीदारी भी सीधे घर तक डिलीवर की गई, जिसने यह परिभाषा ही बदल दी कि लग्जरी शहर में क्विक कॉमर्स का मतलब क्या हो सकता है। दूसरी ओर, शहर ने रोजमर्रा की जरुरतों पर भी पूरा भरोसा बनाए रखा। सॉफ्ट ड्रिंक्स गुरुग्राम में सबसे ज्यादा ऑर्डर की जाने वाली कैटेगरी में शामिल रहीं, जो सुविधा और स्वाद के इस शहर के क्लासिक मेल को दर्शाता है।
भारत में क्विक कॉमर्स अब सिर्फ सुविधा तक सीमित नहीं: गोपीनाथन
स्विगी के चीफ बिजनेस ऑफिसर हरि कुमार गोपीनाथन ने बुधवार को बताया कि भारत में क्विक कॉमर्स अब सिर्फ सुविधा तक सीमित नहीं रहा है। यह केवल एक सेवा नहीं, बल्कि आधुनिक भारतीय जीवनशैली का हिस्सा बन चुका है। जो सफर आखिरी वक्त की छोटी खरीदारी और इम्पल्स ऑर्डर्स से शुरू हुआ था, वह अब प्लान्ड खरीदारी और बड़े खर्चों तक पहुंच गया है। इंस्टामार्ट आज हर उस चीज के लिए एक भरोसेमंद पार्टनर बन गया है, जिसकी लोगों को जरूरत होती है। चाहे वह तुरंत चाहिए हो, शौक के लिए हो या रोजमर्रा की आदत का हिस्सा और वह भी उस स्पीड और भरोसे के साथ जिसकी उनसे उम्मीद की जाती है।
यह भी पढ़ें:– हाइवे चौड़ीकरण में सुस्ती से बढ़ी मुश्किलें, प्रतापनगर बस स्टैंड पर घंटों जाम से राहगीर और दुकानदार परेशान















