हमसे जुड़े

Follow us

9.4 C
Chandigarh
Thursday, January 29, 2026
More
    Home खेल GAW vs RAR Gl...

    GAW vs RAR Global Super League: ग्लोबल सुपर लीग 2025 में इस टीम ने पहली बार कर दिखाया कमाल!

    GAW vs RAR
    GAW vs RAR Global Super League: ग्लोबल सुपर लीग 2025 में इस टीम ने पहली बार कर दिखाया कमाल!

    GAW vs RAR Global Super League 2025 Final: नई दिल्ली। गुयाना अमेज़न वॉरियर्स ने शनिवार को पहली बार ग्लोबल सुपर लीग का खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में टीम ने रंगपुर राइडर्स को 32 रनों से पराजित कर इतिहास रच दिया। पिछली बार की विजेता रही रंगपुर राइडर्स लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुँची, किंतु इस बार उसे उपविजेता बनकर ही संतोष करना पड़ा। GAW vs RAR

    गुयाना में खेले गए इस निर्णायक मुकाबले में गुयाना अमेज़न वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 20 ओवरों में टीम ने चार विकेट खोकर 196 रन बनाए। प्रारंभिक झटका इविन लुईस (5 रन) के रूप में लगा, किंतु इसके बाद जॉनसन चार्ल्स और रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए दूसरे विकेट के लिए 127 रनों की अहम साझेदारी की।

    गुरबाज़ ने 38 गेंदों में 66 रन बनाए

    गुरबाज़ ने 38 गेंदों में 66 रन बनाए, जिसमें छह चौके और चार छक्के शामिल थे। उनके आउट होने के बाद शिमरोन हेटमायर शून्य पर स्टंप आउट हो गए। वहीं जॉनसन चार्ल्स ने 48 गेंदों में 67 रन बनाए और रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर गए। अंतिम ओवरों में रोमारियो शेफर्ड ने केवल 9 गेंदों में नाबाद 28 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुँचाया। रंगपुर की ओर से खालिद अहमद, तबरेज़ शम्सी और इफ्तिखार अहमद को एक-एक सफलता प्राप्त हुई।

    लक्ष्य का पीछा करने उतरी रंगपुर राइडर्स की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने महज 29 रन तक अपने शीर्ष तीन बल्लेबाज़ गंवा दिए। इसके बाद सैफ हसन और इफ्तिखार अहमद ने चौथे विकेट के लिए 73 रन जोड़कर टीम को संभाला। सैफ ने 26 गेंदों में 41 रन बनाए जबकि इफ्तिखार ने 29 गेंदों में 46 रन की उपयोगी पारी खेली। अंतिम ओवरों में महिदुल इस्लाम अंकोन ने भी 17 गेंदों पर तेज़तर्रार 30 रन जोड़े, किंतु वे टीम को जीत तक नहीं पहुँचा सके।

    गुयाना की ओर से ड्वेन प्रिटोरियस सबसे सफल गेंदबाज़ रहे, जिन्होंने तीन विकेट लिए। इमरान ताहिर और गुडाकेश मोती को दो-दो सफलताएं मिलीं, जबकि मोईन अली ने एक विकेट झटका। गुयाना अमेज़न वॉरियर्स की यह जीत टीम के लिए ऐतिहासिक क्षण रहा, क्योंकि यह उनका पहला ग्लोबल सुपर लीग खिताब था। GAW vs RAR