नामचर्चा में साध-संगत की उपस्थिति में सौंपी बालियां
सरसा। (सच कहूँ न्यूज) आधुनिकता और इस स्वार्थी युग के दौर में जहां लोग मोह, माया और स्वार्थ से वशीभूत होकर अपनों के साथ ही धोखाधड़ी से नहीं चूक रहे हैं, जिसके चलते लोगों में मानवता और ईमानदारी खत्म होने लगी है। मगर डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए आज भी ईमानदारी जिंदा रखे हुए है।
ऐसी ही ईमानदारी की मिसाल पेश की है ब्लॉक कल्याण नगर निवासी हाकमा देवी इन्सां ने। दरअसल बीते दिनों हाकमा देवी इन्सां को सोने की बालियां मिली। जिसके पश्चात उन्होंने इनकी जांच पड़ताल की। इससे पता चला कि बालियां ऊषा रानी की गुम हुई हैं। इसके पश्चात हाकमा देवी इन्सां ने नामचर्चा के दौरान निशानी पूछकर उनकी बालियां ऊषा रानी को वापिस लौटा दी। बताया जा रहा है कि सोने की बालियों की कीमत 20 हजार से अधिक है। महिला सेवादार के इस कार्य की ब्लॉक कमेटी सहित पूरी साध-संगत ने सराहना की है। वहीं उषा ने भी बालियां मिलने पर पूज्य गुरु जी और सेवादार बहन हाकमा देवी इन्सां का आभार जताया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।















