नोएडा (एजेंसी)। Noida Bomb Threat: नोएडा में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब शहर के कई प्रतिष्ठित स्कूलों को बम धमाके से जुड़ी धमकी वाले ई-मेल मिले। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन और स्कूल प्रबंधन ने तुरंत कदम उठाए और प्रभावित स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया। Noida News
जानकारी के मुताबिक शिव नादर स्कूल, फादर एग्नेल स्कूल नोएडा, आर्मी पब्लिक स्कूल, श्रीराम मिलेनियम स्कूल और रामाज्ञा स्कूल को धमकी भरे ई-मेल प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा कुछ अन्य शिक्षण संस्थानों को भी इसी तरह के संदेश मिलने की सूचना है, जिससे कुल मिलाकर आधा दर्जन से अधिक स्कूलों पर असर पड़ा है। Noida News
रामाज्ञा स्कूल प्रबंधन ने बताया कि ई-मेल के जरिए बम की धमकी मिलने के बाद एहतियातन स्कूल बंद कर दिया गया। छात्रों को सुरक्षित तरीके से घर भेजने की प्रक्रिया अपनाई गई। स्कूल बसों को वापस लौटाया गया, जबकि पैदल आने वाले छात्रों के अभिभावकों से तुरंत स्कूल पहुंचने की अपील की गई। कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों को सुबह 10:30 बजे और कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों को 10:45 बजे छुट्टी दी गई।
स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों को आश्वस्त किया कि घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है और सभी सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा है। वहीं फादर एग्नेल स्कूल, नोएडा की ओर से जारी सूचना में कहा गया कि स्कूल को भी धमकी मिली है। एहतियातन प्री-स्कूल को पूरे दिन के लिए बंद कर दिया गया है। स्कूल बस सेवाएं रोक दी गई हैं और किसी भी कक्षा का ऑनलाइन संचालन नहीं किया जाएगा।
सूत्रों के अनुसार आर्मी पब्लिक स्कूल को भी इसी प्रकार का धमकी भरा ई-मेल मिला, जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी और छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए छुट्टी घोषित कर दी। Noida News
घटना की जानकारी मिलते ही नोएडा पुलिस, स्थानीय प्रशासन और बम निरोधक दस्ता सक्रिय हो गया। सभी प्रभावित स्कूल परिसरों की गहन तलाशी ली जा रही है, जबकि साइबर सेल ई-मेल भेजने वाले की पहचान करने में जुटी हुई है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और अब तक किसी भी स्कूल परिसर से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें:– PM Svanidhi Credit Card: पीएम मोदी ने विकास योजनाओं की सौगात दी, पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड लॉन्च















