हमसे जुड़े

Follow us

12.7 C
Chandigarh
Friday, January 30, 2026
More
    Home देश क्षितिज`25 मे...

    क्षितिज`25 में Half CA टीम का शानदार प्रमोशनल इवेंट, छात्रों से जुड़े संघर्ष और प्रेरणा की कहानियाँ

    Half CA
    Half CA: क्षितिज`25 में Half CA टीम का शानदार प्रमोशनल इवेंट, छात्रों से जुड़े संघर्ष और प्रेरणा की कहानियाँ

    मुंबई (सच कहूँ न्यूज़)। मीठीबाई कॉलेज के अंतरराष्ट्रीय अंतर-महाविद्यालयीन सांस्कृतिक महोत्सव क्षितिज`25 के तहत 4 सितम्बर 2025 को जुहू जागृति हॉल में लोकप्रिय वेब सीरीज़ Half CA के दूसरे सीज़न का प्रमोशनल कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कलाकार अहसास चन्ना, गयनेन्द्र त्रिपाठी, प्रीत कमानी, रोहन जोशी, अनमोल कजानी तथा सीरीज़ के निर्देशक प्रतीश मेहता मौजूद रहे।

    इवेंट प्रतिनिधि ने सच कहूँ संवाददाता को बताया कि इस दौरान कलाकारों ने छात्रों से सीधा संवाद कर न सिर्फ़ अपने किरदारों के विकास की यात्रा साझा की बल्कि उन वास्तविक संघर्षों पर भी चर्चा की, जिनसे प्रेरित होकर इस शो की कहानी गढ़ी गई। चर्चा ने छात्रों के मन में गहरी छाप छोड़ी और उन्हें महत्वाकांक्षा, दृढ़ता और आत्म-खोज जैसे विषयों से जोड़ दिया।

    निर्देशक प्रतीश मेहता ने कहा, “क्षितिज हमारे लिए बेहद खास है। यहाँ सीज़न-1 का प्रमोशन भी शानदार रहा था और अब दोबारा आना हमें परिवार जैसा अहसास दिलाता है।”

    कॉलेज की प्राचार्या प्रो. कृतिका बी. देसाई ने सच कहूँ संवाददाता को बताया कि यह कार्यक्रम सिनेमा और छात्र जीवन का बेहतरीन संगम था। उन्होंने कहा, “इसने छात्रों के भीतर आत्मचिंतन, प्रेरणा और गर्व की भावना को प्रज्वलित किया। क्षितिज का उद्देश्य हमेशा से छात्रों के समग्र विकास को बढ़ावा देना रहा है।”

    क्षितिज`25 की चेयरपर्सन भूमि शाह ने कहा, “इस कार्यक्रम में हर किसी ने Half CA में कहीं न कहीं अपना अक्स देखा और यही इसकी सबसे बड़ी खासियत रही।”

    इवेंट प्रतिनिधि ने आगे बताया कि कार्यक्रम का समापन गगनभेदी तालियों, फोटो सेशन और उत्साहपूर्ण पलों के बीच हुआ। यह शाम छात्रों के लिए अविस्मरणीय अनुभव साबित हुई और क्षितिज`25 की तैयारियों को और ऊँचाई देने वाली बनी।

    यह भी पढ़ें:– Free Eye Test: शिक्षक दिवस पर क्षितिज`25 ने लगाया निःशुल्क नेत्र जांच शिविर