डेरा श्रद्धालु परिवार ने पिता की याद में 5 परिवारों को बांटा राशन

Barnala News

बरनाला (सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा श्रद्धालु अपनी खुशी-गमी में भी मानवता भलाई (Welfare Works) के कार्य करने को पहल देते हैं। इसी कड़ी के तहत गांव हंड्याया के प्रेमी सतीश कुमार पप्पू ने अपने पिता स्व. बाबू हरबंस लाल की याद में 5 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित कर इन्सानियत का फर्ज निभाया। इस संबंधी जानकारी देते 15 मैंबर कुलविन्द्र सिंह इन्सां ने बताया कि गांव हंड्याया के प्रेमी सतीश कुमार पप्पू ने अपने पिता स्व. बाबू हरबंस लाल की याद में 5 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया है। Barnala News

इस मौके 85 मैंबर राजन इन्सां, 85 मैंबर गुरमेल कौर इन्सां, प्रेमी सेवक कर्म सिंह इन्सां, 15 मैंबर रामदीप सिंह, 15 मैंबर गुरलाल सिंह, 15 मैंबर बलदेव सिंह, शिन्दर कौर, अमर कौर, चरनप्रीत कौर, वीरपाल कौर बरनाला, भप्पा सिंह (सभी 15 मैंबर) गुरतेज सिंह, रविन्द्र सिंह, सुखपाल सिंह, मिट्ठू सिंह के अलावा बड़ी संख्या में साध-संगत उपस्थित थी। सतीश कुमार ने कहा कि पूज्य गुरु जी के पावन वचनानुसार हर खुशी व गमी के समारोहों को जरूरतरमंदों की मदद कर मनाना चााहिए, जिस कारन उनके परिवार ने जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित करने का फैसला लिया है। Barnala News

यह भी पढ़ें:– पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में होस्टलों के निर्माण के लिए 48.91 करोड़ रूपये जारी