बेरहम माँ ! होमवर्क न करने पर हाथ पैर बांध बांधकर तपती छत पर लटकाया

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बच्ची को होमवर्क न करने की वजह से भीषण गर्मी में छत पर हाथ पैर बांधकर लिटा दिया है। दरअसल, होमवर्क न करने से नाराज मां ने मासूम बच्ची को ऐसी सजा दी, जिसे देखकर किसी की भी रूह कांप जाए। सोशल मीडिया पर मां की इस हैवानियत का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मां ने बच्ची को तपती दोपहर में हाथ-पैर बांधकर पक्की छत पर लिटा दिया है। बच्ची सुलगती हुई छत पर तड़पती रही।
हालांकि बाद में पुलिस को जानकारी मिली कि वीडियो तूकमीर पुर गली नंबर 2 का है, जो खजूरी खास इलाके का है। फिर पुलिस इस बच्ची के घर पहुंची तो बच्ची की मां ने बताया कि बच्ची होमवर्क नहीं किया था। इसलिए उसको 5 से 7 मिनट की मैंने सजा दी थी और बाद में बच्चे को छत से नीचे ले आई थी। लेकिन जिस तरीके से बच्ची तड़पती नजर आ रही है। ये वीडियो कई सवाल खड़े कर रही है कि जिस भयकंर गर्मी में बड़ो बड़ो के पसीने छूट रहे है। वहां इस छोटी सी बच्ची को कैसे उसकी मां चिलचिलाती गर्मी मे छत पर ऐसे लेटा सकती है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here