कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: सरस्वती पब्लिक स्कूल शेखूपुरा की छात्रा ने रुद्रपुर में आयोजित हुई तीरंदाजी प्रतियोगिता में दो कांस्य पदक जीतकर विद्यालय तथा क्षेत्र का नाम रोशन किया है। छात्रा के प्रदर्शन से स्कूल स्टाफ व अभिभावकों के चेहरे खुशी से खिले हुए है। ब्लॉक क्षेत्र के गांव कण्डेला निवासी विशाल रावत की पुत्री हंसिका सरस्वती पब्लिक स्कूल शेखूपुरा में कक्षा सात की छात्रा है। Kairana News
हंसिका ने विगत 15 से 17 सितंबर के मध्य रुद्रपुर के दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) में आयोजित सीबीएसई की क्लस्टर अंडर-14 प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। हंसिका ने सटीक निशाना लगाते हुए प्रतियोगिता में दो कांस्य पदक हासिल किए। शनिवार को विद्यालय पहुंचने पर विजयी छात्रा हंसिका का पुष्प-मालाएं पहनाकर अभिनंदन किया गया। छात्रा ने अपनी सफलता का श्रेय कठिन पुरुषार्थ, गुरुजनों एवं अभिभावकों के आशीर्वाद को दिया है। विद्यालय प्रबंधक सुखपाल चौहान व प्रधानाचार्य नरेश कुमार ने छात्रा के उज्ववल भविष्य की कामना करते हुए उसे शुभकामनाएं ज्ञापित की है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– Road Accident: बाइक सवार अधेड़ व्यक्ति की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत















