वारदातों के खुलासे पर थाना प्रभारी सहित स्टाफ सम्मानित

हनुमानगढ़। नशे के खिलाफ अभियान चलाने व हाल ही में बाइक चोरी तथा दुकानों पर हुई चोरी की वारदातों का खुलासा करने पर ओम बन्ना टाइगर फोर्स हनुमानगढ़ के सदस्यों की ओर से रावतसर थाना प्रभारी रविन्द्रसिंह नरुका सहित थाना स्टाफ को सम्मानित किया गया। रावतसर पुलिस थाना में आयोजित कार्यक्रम ओम बन्ना टाइगर फोर्स के प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रदीप पाल, जिलाध्यक्ष रविन्द्र सिसोदिया, भाई लोग ग्रुप नोहर के जिलाध्यक्ष अजयसिंह राणा के नेतृत्व में हुआ।

इस मौके पर फोर्स पदाधिकारियों ने कहा कि थाना प्रभारी रविन्द्रसिंह नरुका के नेतृत्व में पुलिस टीम शानदार कार्य कर रही है। गत दिनों बाइक व दुकान पर हुई चोरी की वारदातों का खुलासा करना इसका उदाहरण है। नशे के खिलाफ भी अच्छा कार्य किया जा रहा है। इससे अपराधियों में भय होगा।

 अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों की सूचना पुलिस को देने की अपील

इन कार्रवाई से जनता भी खुद को सुरक्षित महसूस करने लगी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में पुलिस इसी तरह अपराधिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करती रहेगी। थाना प्रभारी रविन्द्रसिंह नरुका ने कहा कि इस तरह के आयोजन से पुलिस का हौसला बढ़ता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अपराधिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए सायंकालीन व रात्रिकालीन गश्त की जा रही है। तकनीकी आधार पर मिलने वाली सूचनाओं पर भी कार्रवाई की जाती है।

उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने की अपील की। साथ ही नशे सहित अन्य अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों की सूचना पुलिस को देने का संदेश दिया। इस मौके पर सूरतगढ़ तहसील अध्यक्ष पवन बरोड़, प्रदीप, कुलदीप गोस्वामी, रेडाराम बरोड़, सुरेंद्रसिंह राठौड़, नरेश, संदीप गोस्वामी, राजवीर सिंह, प्रदीप सिंह राठौड़, अमन सिंह राठौड़, प्रदीपसिंह जोधा, श्रीदेव सिंह शेखावत, शिवांश सिंह शेखावत, छठ पूजा समिति, अन्नपूर्णा आध्यात्मिक सेवा समिति और पूर्वांचल समाज के सदस्य मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here