राज्य स्तर पर होने वाली क्विज प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी सेंटर की दो छात्राएं
हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ का एएनएम ट्रेनिंग सेंटर संभाग स्तर पर हुई क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहा है। अब सेंटर की दो प्रशिक्षणार्थी छात्राएं राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी। संभाग स्तर पर हुई क्विज प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर बुधवार को एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में लौटीं प्रशिक्षणार्थी ट्विंकल व काजल का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस मौके पर केक काटा गया। Hanumangarh News
स्वागत कार्यक्रम में मौजूद आरसीएचओ डॉ. सुनील विद्यार्थी ने छात्राओं का मनोबल बढ़ाया। उन्हें जयपुर के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही मेहनत व लग्न से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर डॉ. मोनिका भी मौजूद रहीं। एएनएम ट्रेनिंग सेंटर की नर्सिंग अधीक्षक राज औलख ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशानुसार एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र में तीन मार्च को क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता में दो प्रशिक्षणार्थियों ट्विंकल व काजल का चयन हुआ। दोनों प्रशिक्षणार्थियों ने संयुक्त रूप से संभाग स्तर पर 11 मार्च को क्विज प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
इस प्रतियोगिता में बीकानेर संभाग के चार जिलों हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, चूरू और बीकानेर ने हिस्सा लिया। संभाग स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र हनुमानगढ़ ने प्रथम स्थान हासिल किया। उन्होंने बताया कि अब दोनों प्रशिक्षणार्थी 17 मार्च को राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी। उन्होंने दोनों प्रशिक्षणार्थियों को बधाई के साथ आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सीएमएचओ के मार्गदर्शन व दिशा-निर्देशन में एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र हनुमानगढ़ अपने कर्तव्य पथ की ओर अग्रसर हो रहा है और नित नए आयाम स्थापित कर रहा है। आरसीएचओ डॉ. सुनील विद्यार्थी का सहयोग भी ट्रेनिंग सेंटर को समय-समय पर मिल रहा है। Hanumangarh News
दहशत में सरसा के ग्रामीण! एक ही रात में तीन जगह हुई वारदात















