क्रिकेट: हरभजन ने सूर्यकुमार के टीम में नहीं होने पर सवाल उठाए; युवी बोले- उन्हें नंबर 4 की जरूरत नहीं, ओपनर मजबूत हैं

Harbhajan Singh

हरभजन सिंह ने बल्लेबाज सूर्य कुमार की तारीफ की (Harbhajan Singh)

  • सूर्यकुमार मुंबई की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं
  • वे आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम से खेलते हैं

खेल डेस्क। भारतीय टीम के लिए नंबर चार की पोजिशन बहुत बड़ी समस्या बनी हुई है। इसी पोजिशन को (Harbhajan Singh) लेकर पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने एकबार फिर टीम मैनेजमेंट को ताना मारा है। उनका कहना है कि भारत का टॉप ऑर्डर बहुत मजबूत है, इसलिए उन्हें नंबर 4 की जरूरत नहीं है। ये बात उन्होंने हाल ही में हरभजन सिंह के उस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखी, जिसमें भज्जी ने मुंबई टीम के बल्लेबाज सूर्य कुमार की तारीफ की थी। भज्जी ने अच्छे प्रदर्शन के बाद भी उन्हें टीम में नहीं लिए जाने पर सवाल उठाए थे।

हरभजन ने लिखा था, ‘पता नहीं घरेलू क्रिकेट में काफी ज्यादा रन बनाने के बाद भी उन्हें भारतीय टीम के लिए क्यों (Harbhajan Singh) नहीं चुना जा रहा। सूर्य कुमार कड़ी मेहनत करते रहो, तुम्हारा टाइम भी आएगा।’ इस ट्वीट के साथ उन्होंने जो फोटो शेयर किया उसमें लिखा हुआ था, ‘सीमित ओवर फॉर्मेट में भारत को अब भी नंबर चार बल्लेबाज की तलाश है’।

युवी पहले भी दे चुके यही जवाब

  • ये पहला मौका नहीं है जब युवराज ने हरभजन से ये बात कही हो,
  • बीते महीने जब हरभजन ने संजू सैमसन को नंबर चार पर खिलाने की सलाह दी थी, तब भी युवी ने बिल्कुल यही जवाब दिया था।
  • उस वक्त हरभजन ने लिखा था, ‘अच्छी तकनीक और कंधे पर अच्छे दिमाग वाला संजू सैमसन वनडे में नंबर चार पर क्यों नहीं, आज दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ आपने अच्छा खेला।’
  • उस वक्त भी युवराज ने लिखा था कि ‘शीर्ष क्रम बहुत मजबूत है भाई, उन्हें नंबर चार पर बल्लेबाज नहीं चाहिए।’
  • Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।