मुजफ्फरनगर (सच कहूँ/अनु सैनी)। Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर के गांव कुकड़ा स्थित अमित विहार कॉलोनी (गली नंबर 1) में हरियाली तीज का पर्व बड़े उत्साह और पारंपरिक अंदाज में मनाया गया। इस अवसर पर महिलाओं ने रंग-बिरंगे और पारंपरिक परिधानों में सजधजकर कार्यक्रमों में भाग लिया। मोहल्ले की गलियां तीज के गीतों और झूलों की रौनक से गूंज उठीं। Muzaffarnagar News
इस दिन विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और परिवार की खुशहाली के लिए व्रत रखती हैं। कॉलोनी की महिलाओं ने इस मौके पर सुंदर मेहंदी रचाई और रीति-रिवाजों के अनुसार पूजा-अर्चना की। सावन माह में मनाया जाने वाला यह पर्व विशेष धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व रखता है। मान्यता है कि माता पार्वती ने भगवान शिव को पाने के लिए कठोर तपस्या की थी, तभी से यह पर्व विवाहित महिलाओं के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है।
तीज पर महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं, झूलों का आनंद लेती हैं और पारंपरिक गीत गाती हैं। इस आयोजन में पुनम, राधा, अनिता, बबिता और रेखा सहित कई महिलाएं मौजूद रहीं। Muzaffarnagar News
पूरा दिन कुकड़ा गांव की अमित विहार कॉलोनी तीज के गीतों, भक्ति संगीत और लोक धुनों से गूंजता रहा। हरियाली तीज का यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था को प्रबल करता है, बल्कि महिलाओं में एकता और उत्साह का संदेश भी देता है।
यह भी पढ़ें:– Kairana Road Accident: अलग-अलग सड़क हादसों में पांच घायल, तीन गम्भीर