सुरजीत हॉकी सोसाइटी को 25 लाख की मदद की
जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा (Harpal Singh Cheema) ने कहा कि राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार समर्पित प्रयास कर रही है। ओलंपियन सुरजीत हॉकी स्टेडियम में आयोजित 42वें इंडियन आॅयल सर्वो सुरजीत हॉकी टूनार्मेंट के समापन समारोह में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में खेल बजट में ऐतिहासिक वृद्धि की गई है। इस वर्ष 990 करोड़ का बजट खेलों के लिए निर्धारित किया गया है। Jalandhar News
वित्त मंत्री चीमा ने बताया कि ओलंपिक और एशियाई खेलों में भाग लेने वाली टीमों को डाइट मनी पहले ही प्रदान करने की शुरूआत की गई है। उन्होंने कहा कि सरकार खेलों के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर विशेष ध्यान दे रही है। राज्य में युवाओं को खेलों से जोड़ने के लिए 3000 खेल मैदान बनाए जा रहे हैं। वित्त मंत्री ने सुरजीत हॉकी सोसाइटी को 25 लाख की सहायता राशि देने की घोषणा की। उन्होंने हॉकी के क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार करने के लिए अकादमी के प्रयासों की सराहना की।
शुद्ध जीएसटी संग्रह में 21.51 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज: चीमा
पंजाब के वित्त, योजना, आबकारी और कर मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने रविवार को बताया कि राज्य में अक्टूबर 2025 तक शुद्ध जीएसटी संग्रह में 21.51 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है, जबकि केवल अक्टूबर माह में 14.46 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि हुई है।
मंत्री ने वृद्धि के आंकड़े साझा करते हुए बताया कि राज्य ने अप्रैल से अक्टूबर 2025 तक शुद्ध जीएसटी के रूप में 15,683.59 करोड़ रुपये प्राप्त किए, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह प्राप्ति 12,907.31 करोड़ रुपये थी। इस प्रकार राज्य की जीएसटी प्राप्ति में 2,776 करोड़ रुपये की शानदार वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि इसके विपरीत वित्त वर्ष 2024-25 में अक्टूबर 2024 तक वृद्धि दर मात्र 3.8 प्रतिशत थी।
यह भी पढ़ें:– सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एनएसएस शिविर आयोजित















