हरियाणा की बनेगी भव्य विधानसभा, 10 एकड़ जमीन का हुआ चुनाव

Haryana Assembly

पंचकूला से 10 एकड़ देकर चंडीगढ़ की 10 एकड़ जमीन लेगी हरियाणा सरकार

  • जमीन नहीं देने के चलते 550 करोड़ की करनी होगी हरियाणा सरकार को अदायगी

चंडीगढ़(अश्वनी चावला)। हरियाणा सरकार की तरफ से जल्द ही भव्य विधानसभा भवन का निर्माण चंडीगढ़ के आईटी पार्क के पास शुरू कर दिया जाएगा क्योंकि इसके लिए हरियाणा सरकार की तरफ से 10 एकड़ जमीन का चुनाव कर लिया गया है। चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से हरियाणा सरकार को चंडीगढ़ 3 साइट देखने के लिए दी थी जिसमें से रेलवे चौक के पास आईटी सड़क पर हरियाणा सरकार की तरफ से 10 एकड़ का चुनाव कर लिया गया है। इस जमीन को लेने के लिए हरियाणा सरकार को पंचकूला और चंडीगढ़ की बाउंड्री वॉल पर 10 एकड़ जमीन चंडीगढ़ के हवाले करनी होगी अगर हरियाणा सरकार अपनी जमीन नहीं देना चाहता है तो हरियाणा सरकार को 55 करोड़ रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से 550 करोड़ पर की अदायगी करनी पड़ेगी।

इस मामले में जल्द ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अपना फैशन लेंगे कि वोह जमीन देना चाहते है या फिर 550 करोड़ रुपये की आदायगी करेंगे। जबकि दूसरी तरफ हरियाणा विधानसभा की तरफ से अपने भव्य विधान सभा को करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। हरियाणा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए इस बारे में जानकारी दी और उन्होंने बताया कि पिछले साल 1 जुलाई 2021 को विधानसभा की तरफ से केंद्रीय गृह विभाग में चंडीगढ़ प्रशासन को पत्र लिखकर विधान भवन बनाने के लिए जगह की मांग की और आज 1 साल बीतने के दौरान उन्हें 10 एकड़ जमीन मिलने जा रही है। जिस पर वह सभी तरह की सुख सुविधाओं सहित विधानसभा का निर्माण करने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आज अमित शाह के दौरे के दौरान इस संबंध में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व खुद अमित शाह से बात करेंगे ताकि यह जमीन जल्द से जल्द हरियाणा सरकार के नाम पर ट्रांसफर हो सके।

मौजूदा विधानसभा में नहीं छोड़ेंगे अपना अधिकार

ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि भले ही हरियाणा विधानसभा का नया भवन बनने की शुरुआत की जा रही है परंतु मौजूदा विधानसभा बिल्डिंग में हरियाणा का हिस्सा छोड़ा नहीं जाएगा और उसे अपने कब्जे में ही रखा जाएगा। उस जगह पर हरियाणा सरकार के अधिकारी बैठेंगे या फिर हरियाणा विधानसभा के कर्मचारी कार्य करते रहेंगे इस संबंध में बाद में विचार विमर्श करने के बाद फैसला लिया जाएगा।

मनोहर लाल खट्टर के साथ मिलकर चयन की गई जगह

स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने बताया कि शनिवार सुबह मनोहर लाल खट्टर के साथ मिलकर विधान भवन के लिए जगह का चयन किया गया है। चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से तीन जगह हमें दी गई थी उसमें से उनकी तरफ से एक जगह का चयन किया गया है।

विधायकों के पास बैठने के लिए जगह तक नहीं

विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने बताया कि बीते वर्ष कोविड-19 के चलते विधायकों को कुछ दूरी पर बिठाना था तब उन्हें एहसास हुआ की विधानसभा में तो विधायकों को बिठाने के लिए जगह मात्र तक नहीं है। विधायकों को बिठाने के लिए विजटर गैलरी का इस्तेमाल करना पड़ा। जिसके पश्चात ही यह निर्णय लिया गया कि अब समय आ गया है कि विधानसभा के नए भवन का निर्माण किया जाए।

10 एकड़ के भवन में हर तरह की होगी सुख सुविधा

पिकअप ज्ञान चंद गुप्ता ने बताया कि 10 एकड़ हरियाणा विधानसभा के लिए काफी जगह है इसमें हर सुख-सुविधा के साथ भवन तैयार किया जाएगा। कमेटियों के बैठने के लिए अलग-अलग मीटिंग हाल होंगे तो मुख्यमंत्री से लेकर सभी मंत्रियों के अलग से दफ्तर बनाए जाएंगे। विपक्षी दलों को दफ्तर दिए जाएंगे तो स्टाफ के बैठने के लिए पूरा प्रबंध होगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।