
Haryana Ayushman Card News: चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 7 अगस्त से आयुष्मान कार्ड धारकों का इलाज नहीं होगा। ये फैसला इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के हरियााा चैप्टर ने लिया है।
क्यों लिया ये फैसला | Haryana Ayushman Card News
जानकारी के अनुसार, आईएमए को ये फैसला इसलिए लेना पड़ों क्योंकि निजी अस्पतालों के पूर्व के पैसे का भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है। हरियाणा में लगभग 650 प्राइवेट अस्पताल आयुष्मान भारत आयुष्मान हरियाणा योजना के अनुसार कार्ड धारकों का इलाज कर रहे हैं। रिपोर्ट की मानें तो करीब 400 करोड़ रुपया बकाया चल रहा है। इसके भुगतान के लिए सरकार पत्र भी दिया जा चुका है लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया है।
क्या है आयुष्मान योजना
केन्द्र सरकार द्वारा कई लोककल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इन्हीं में एक स्कीम का नाम आयुष्मान भारत योजना है। यह देश की बड़ी हेल्थकेयर योजनाओं में से एक है। इस योजना का उद्देश्य गरीब और वंचित परिवारों को निशुल्क और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। भारत सरकार ने इस योजना की शुरूआत साल 2018 में की थी। इस स्कीम के अंतर्गत सरकार गरीब लोगों को 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान कर रही है। इस स्कीम को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के नाम से भी जाना जाता है। देश में यह स्कीम काफी लोकप्रिय है और लाखों लोग इस योजना के साथ जुड़ रहे हैं। योजना के लाभार्थी को भर्ती होने से लेकर दवाइयों और आॅपरेशन तक कोई खर्च नहीं करना पड़ता है।