
Haryana Weather: हिसार (संदीप सिंहमार)। हरियाणा में मौसम बदल गया है। हरियाणा के कई शहरों में बादल छा गए है और रिमझिम बारिश शुरू हो गई है। दिन के समय गर्मी बहुत हो रही थी लेकिन दोपहर को हरियाणा के लगभग सभी शहरों में बादल छा गए और तापमान में गिरावट दर्ज की गई।
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम | Haryana Weather
हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसके चलते चरखी दादरी जिले के हंसवास और चंद्रवास में ओलावृष्टि हुई। वहीं मौसम विभाग ने 16 मार्च तक हरियाणा के अधिकांश हिस्सों में बूंदाबांदी और हल्की बारिश की संभावना जताई। इसके अलावा 16 मार्च के बाद राजस्थान की सीमा से लगते हरियाणा के जिलों में तेज हवाएं और तूफान का सामना करना पड़ सकता है। पश्चिमी हवाओं से प्रदेश में गर्म हवाएं चलेंगी। इससे दिन के तापमान में तेजी से बढ़ोतरी होगी। हरियाणा में फरीदाबाद सबसे गर्म रहा। यहां दिन का तापमान 34.3 डिग्री पर पहुंच गया। मौसम में लगातार हो रहे बदलाव और बढ़ते तापमान के कारण लोग बीमार भी हो रहे हैं। अस्पतालों में बच्चों और बुजुर्गों को वायरल बुखार के साथ-साथ गले में इन्फेक्शन होने के मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं।














