सोनीपत (सच कहूँ/अजीत राम बंसल)। Sonipat News: बिहार चुनाव को लेकर हरियाणा में बीजेपी के नेता चुनाव आचार संहिता का खुल्लम खुल्ला कर रहे हैं उल्लंघन । कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन पर अनोखे ढंग से प्रदर्शन कर भाजपा चुनाव आयोग के गढजोड को चश्मे के माध्यम से दर्शाया । जिला पार्षद संजय बड़वासनिया के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने चश्मा के माध्यम से यह दिखाने का प्रयास किया कि चुनाव आयोग को भाजपा ही दिखाई दे रही है। उनका कहना है की खुलेआम चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है। आयोग इस पर आंख मुंदे बैठा है। Sonipat News
उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव के मध्य नजर भाजपा नेताओं ने रेलवे स्टेशन पर पार्टी निशान के पटके पहनाकर और इसी निशान की हरी झंडी दिखाकर बिहारी निवासियों को ट्रेन के माध्यम से रवाना किया। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश की जनता के साथ धोखा है। और भाजपा अपने बड़े नेताओं को खुश करने के लिए हरियाणा की जनता के टैक्स का पैसा बिहार चुनाव पर खर्च कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश के युवा, किसान, मजदूर और व्यापारी बढ़ती महंगाई बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से परेशान है। लेकिन सरकार जनता की समस्याओं को समझने के बजाए धन का दुरुपयोग बिहार चुनाव में कर रही है। इस मौके पर प्रोफेसर बंसीलाल, प्रदेश उपाध्यक्ष ऋतुराज, राकेश सोदा, बिंदी भारद्वाज, राकेश कुमार, विनीत केतन, जयवीर राठी, क इंद्रपाल आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे। Sonipat News
यह भी पढ़ें:– घरों से निकलकर डम्पिंग प्वाइंट पर पहुंचा कचरा ग्रामीणों के लिए बना परेशानी















