HBSE News: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सीनियर सेकेंडरी अंक सुधार परीक्षाओं की तिथि में परिवर्तन

Bhiwani News
Bhiwani News: सीनियर सैकेण्डरी अंक सुधार की विशेष अवसर परीक्षाएं अब 21 जनवरी से संचालित होंगी

सीनियर सैकेण्डरी अंक सुधार की विशेष अवसर परीक्षाएं अब 21 जनवरी से संचालित होंगी

भिवानी (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। HBSE Open School Improvement Exam: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. प्रो. पवन कुमार, उपाध्यक्ष सतीश शाहपुर एवं सचिव मुनीश शर्मा ने बताया कि 6 जनवरी से संचालित होने वाली सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक एवं मुक्त विद्यालय) अंक सुधार हेतु विशेष अवसर की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। अब इन परीक्षाओं को 21 जनवरी, 2026 से संचालित करवाया जाएगा।

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि ऐसे परीक्षार्थी जो मार्च-1990 से मार्च-2024 तक सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक एवं मुक्त विद्यालय) की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हंै उन्हें शिक्षा बोर्ड द्वारा अंक सुधार का एक विशेष अवसर प्रदान किया गया है। यह परीक्षाएं अब 21 जनवरी, 2026 से संचालित होंगी। परीक्षाओं का नया तिथि पत्र शीघ्र ही बोर्ड की आधिकारिक वेबसाईट पर अपलोड कर दिया जाएगा। परीक्षाओं से सम्बन्धित नवीनतम जानकारी हेतु परीक्षार्थी समय-समय पर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाईट पर विजिट करते रहें। Bhiwani News

यह भी पढ़ें:– New Year 2026: फोन पर प्राप्त नए वर्ष के बधाई संदेश की एपीके फाईल को ना खोले, हो सकता है फोन हैक: डीएसपी