हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने जारी किया एचटेट परीक्षा का परिणाम

HTET
HTET : 19 से 21 जून तक होगी एचटेट परीक्षा के अभ्यर्थियों की बायोमैट्रिक

18 व 19 दिसंबर को आयोजित एचटेट परीक्षा में एक लाख 87 हजार 951 अभ्यार्थियों ने दी थी परीक्षा

  • लेवल-1 का 13.70 प्रतिशत, लेवल-2 का 04.30 प्रतिशत तो लेवल-3 का 14.52 प्रतिशत रहा परिणाम
  • सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए 66 नकलियों पर किए गए केस दर्ज : बोर्ड अध्यक्ष

भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 18 व 19 दिसंबर को आयोजित करवाई गई हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा का परिणाम आज घोषित किया गया। यह परीक्षा तीन चरणों में आयोजित करवाई गई थी, जिसमें कुल एक लाख 87 हजार 951 अभ्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इस परीक्षा में लेवल-1 (पीआरटी) के 13.70 प्रतिशत, लेवल-2 (टीजीटी) के 04.30 प्रतिशत एवं लेवल-3 (पीजीटी) के कुल 14.52 प्रतिशत अभ्यार्थी पास हुए है। आज जारी किया गया एचटेट परीक्षा का परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर शाम पांच बजे से देखा जा सकता है। यह जानकारी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने आज शिक्षा बोर्ड में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान दी।

परीक्षा परिणाम की जानकारी देते हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि एचटेट परीक्षा में कुल एक लाख 87 हजार 951 अभ्यार्थियों ने एचटेट परीक्षा दी थी, जिनमें 58 हजार 391 पुरूष, एक लाख 29 हजार 559 महिलाएं व एक ट्रांसजेंडर शामिल है। उन्होंने बताया कि लेवल-1 (पीआरटी) की परीक्षा की पास प्रतिशत्ता 13.70 प्रतिशत रही, जिसमें पुरूष अभ्यार्थियों की पास प्रतिशत 16.72 एवं महिलाओं अभ्यार्थियों की पास प्रतिशत्ता 12.26 प्रतिशत रहा। इसी प्रकार लेवल-2 (टीजीटी) की परीक्षा की कुल पास प्रतिशत्ता 04.30 प्रतिशत रही, जिसमें पुरूष अभ्यार्थियों की पास प्रतिशत 05.79 एवं महिलाओं अभ्यार्थियों की पास 03.67 प्रतिशत रही। वही लेवल-3 (पीजीटी) की कुल पास प्रतिशत्ता 14.52 रही, जिसमें से पुरूष अभ्यार्थियों की पास प्रतिशत 16.05 एवं महिलाओं अभ्यार्थियों की पास प्रतिशत्ता 13.80 प्रतिशत रही।

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि बोर्ड मुख्यालय पर स्थापित अत्याधुनिक तकनीकों से युक्त हाई-टैक कंट्रोल रूम से प्रदेशभर के सभी एचटेट परीक्षा केंद्रों की पल-पल की लाईव मॉनिटरिंग सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से करते हुए प्रथम बार अनुचित साधन के 66 केस दर्ज किए गए थे। उन्होंने कहा कि अध्यापक पात्रता परीक्षा के सर्टिफिकेट की मान्यता अगले सात वर्षो तक रहेगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here