हरियाणा सरकार हर कदम पर किसानों और आमजन के साथ खड़ी है – मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
- घग्गर में रहा पूरा दिन जलस्तर स्थिर
जाखल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)। Jakhal News: शिवालिक की पहाड़ियों से निकलकर आने वाली घग्घर के गांव चांदपुरा पर रविवार घग्गर नदी में रविवार को पूरा दिन जलस्तर लगभग स्थिर रहा। गुहला चीका में 52714 क्यूसेक, खनौरी 14475 क्यूसेक, चांदपुरा सायफन 15400 क्यूसेक, वही रंगोई नाला में 5300 क्यूसेक पानी का बहाव रहा। इसी बीच रविवार दोपहर बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। और अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए जलभराव इलाकों सहित नदी नालों पर निगरानी करते हुए समस्याएं दूर करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि इस बार पहाड़ों और मैदानी इलाकों में ज्यादा बारिश होने की वजह से स्थिति खराब हो गई है। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रही है और हमारे सभी अधिकारी कर्मचारी फील्ड में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि सभी मंत्री और विधायक भी जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जिला फतेहाबाद के चांदपुरा सायफन और बलियाला हेड का निरीक्षण किया वहीं जिला में कई जगह के जलभराव इलाकों का निरीक्षण किया। सीएम नायब सैनी ने अधिकारियों को लोगों की समस्याएं दूर करने के लिए जरूरी दिशा निर्देश भी दिए हैं। वहीं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जलभराव से प्रभावित लोगों और किसानों से भी मिले और उनकी समस्याएं सुनी। Jakhal News
उन्होंने कहा कि इस नदियों के ओवरफ्लो होने की वजह से फसल बहुत ज्यादा खराब हुई है, जिसको लेकर ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल खिला हुआ है। उन्होंने कहा कि लगभग 2500 गांव के लिए यह पोर्टल खुला है और लगभग 169738 किसानों ने अपनी भूमि का रजिस्ट्रेशन करवाया है। हरियाणा में 996701 क्षेत्र का पंजीकरण पोर्टल पर करवाया है। सीएम ने कहा कि हमारी सरकार पूर्ण तत्परता से कार्य कर रही है। उन्होंने सभी राजनीतिक पार्टियों से भी अपील करते हुए कहा कि सभी राजनीति से ऊपर उठकर इस प्राकृतिक आपदा में लोगों की मदद करें।
इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विपक्ष पर हमला किया और उन्होंने कहा कि हर वर्ष नालों की सफाई होती है, लेकिन विपक्षी दल हर मुद्दे पर राजनीति करता है। उन्होंने कहा कि यह प्राकृतिक आपदा है और इस बार बारिश बहुत ज्यादा हुई है, जिसकी वजह से कई इलाकों में जल भरा हुआ है।
मकान और छतों के नुकसान पर देंगे राहत | Jakhal News
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन लोगों के मकानों या छतों को नुकसान पहुँचा है, उनको राहत दी जाएगी। उपायुक्त को निर्देश दिए जा चुके हैं कि जिन घरों को नुकसान हुआ है उनकी सूची तैयार करें और उन्हें जल्द से जल्द मुआवजा दिया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर आवास योजना के तहत लगभग एक माह पहले ही 78.50 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं। प्रभावित परिवार को आवेदन करने पर तुरंत राहत राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बारिश से प्रभावित घरों के लोगों को राहत दी जाएगी।
पड़ोसी राज्यों को भी प्रदेश सरकार ने भेजी मदद
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार पंजाब और हिमाचल प्रदेश के बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद कर रही है। अब तक 80 से अधिक राहत सामग्री से भरे ट्रक भेजे जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि आज भी 25 ट्रकों को रवाना किया गया है, जिनमें से 10 ट्रक हिमाचल प्रदेश और 15 ट्रक पंजाब के लिए भेजे गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं और हरसंभव सहयोग कर रहे हैं।
आवास और किसानों के लिए करोड़ों की सहायता
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत प्रदेश में पिछले साढ़े 10 वर्षों में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लिए 2314 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना के तहत 416 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी प्रदेश सरकार ने हाल ही में 88.50 करोड़ रुपये किसानों की फसलों के नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए भी वितरित किए गए हैं। Jakhal News
जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान तलाशेगी सरकार
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारी वर्षा के कारण हरियाणा के निचले क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बनी है। उन्होंने प्रभावित इलाकों का दौरा कर अधिकारियों को राहत और जलनिकासी कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार इस समस्या का स्थायी समाधान तलाशने पर गंभीरता से विचार कर रही है ताकि भविष्य में लोगों को ऐसी परेशानियों का सामना न करना पड़े।
इस अवसर पर उनके साथ पूर्व मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, पूर्व विधायक दुडा राम, प्रदेश महामंत्री सुरेन्द्र पूनिया, उपायुक्त मनदीप कौर, पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन, एसडीएम आकाश शर्मा, एसई राजेश कुमार, सहित वरिष्ठ अधिकारी के अलावा चांदपूरा सरपंच अमरीक ग्रेवाल, ब्लॉक समिति सदस्य रामचन्द्र, मूंदलियां नंबरदार नसीब सिंह मौजूद रहे। Jakhal News
यह भी पढ़ें:– अमेरिका में जींद के युवक की हत्या