Haryanvi Prajapati: खुशखबरी, प्रजापति समाज को मिलेगी जमीन…सीएम सैनी ने किया बड़ा ऐलान

Haryanvi Prajapati
Haryanvi Prajapati: खुशखबरी, प्रजापति समाज को मिलेगी जमीन...सीएम सैनी ने किया बड़ा ऐलान

भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। Haryanvi Prajapati: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने प्रजापति समाज को बड़ी खुशखबरी दी है। सीएम सैनी ने कहा कि 234 करोड़ 38 लाख की 19 विभिन्न परियोजनाओं को वे आज श्री दक्ष प्रजापति महाराज को समर्पित करते है। जिनमें 147 करोड़ की 13 परियोजनाओं का शिलान्यास व 87 करोड़ 42 लाख रुपए की 6 परियोजनाओं का उद्घाटन इसमें शामिल है। इस मौके पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सहित विभिन्न मंत्री व विधायक भी मुख्यमंत्री के साथ मंच पर मौजूद रहे। Haryanvi Prajapati

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि महाराजा श्री दक्ष प्रजापति सृष्टि के विस्तारक थे। उन्होंने समाज को अनुशासित व व्यवस्थित करने का ढ़ांचा प्रदान किया। आज सावन के तीसरे दिन उनकी जयंती को पूरा प्रदेश मना रहा है। उन्होंने कहा कि आज प्रजापति समाज किसी पहचान का मोहताज नहीं है। आज खुदाई के दौरान मिलने वाले मिट्टी के बर्तन व मूर्तियां इस बात के परिचायक है कि प्रजापति समाज का इतिहास लाखों वर्षो पुराना है। सिंधु घाटी सभ्यता में भी मिट्टी के बर्तन व मूर्तियां मिलना इस बात का प्रमाण है। सामाजिक दृष्टि से तरक्की का पता भी प्रजापति समाज के इतिहास को देखकर लगता है।

उनके द्वारा बनाया गया घड़े का ठंडा पानी फ्रिज को मात देता है तथा दीपावली पर जगमत होते मिट्टी के दीये हमारी आस्था व परंपरा की लौ जलाते है। उन्होंने कहा कि यह समाज बीसी-ए वर्ग में आता है। इस समाज के उत्थान के लिए राज्य सरकार ने माटी कला बोर्ड का गठन करने के साथ ही कलात्मतक निर्माण व उनके प्रोत्साहन के लिए केंद्र सरकार की तर्ज पर इनका क्रीमिलेयर दायर बनाया गया तथा पंचायती राज में बीसी-ए वर्ग का आरक्षण 8 प्रतिशत करने का निर्णय राज्य सरकार ने लिया। Haryanvi Prajapati

पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा बीपीएल परिवार की बेटी की शादी में दी जाने वाली सहायता राशि 41 हजार से बढ़ाकर 51 हजार की गई। तीन लाख से कम वार्षिक आय वाले इस वर्ग के बच्चों को उच्च पढ़ाई के लिए 15 लाख व विदेश में 20 लाख का ऋण मात्र 4 प्रतिशत ब्याज पर उपलब्ध करवाया जा रहा है। प्रधानमंत्री की यशस्वी योजना के तहत अढ़ाई लाख रुपए से कम वार्षिक आय वाले बच्चों को शिक्षा के लिए 5 हजार से 20 हजार रुपए तक का शैक्षणिक भत्ता दिया जाता है। वही राज्य सरकार के लिए 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को 4 हजार रुपए वार्षिक भत्ता दिया जा रहा है।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही माटी कला बोर्ड के चेयरमैन की नियुक्ति की जाएगी। वही उन्होंने कहा कि प्रदेश के 30 हजार 555 शिल्पकारों को स्किल ट्रेनिंग दी जा चुकी है तथा 50 करोड़ रुपए से अधिक की राशि ऋण इस वर्ग को उपलब्ध करवाए गए है। वही इस मौके पर मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि भिवानी जिला के 105 गांवों के प्रजापति समाज के 5 एकड़ भूमि के अधिकार भी दिए जाएंगे। इस मौके पर मंत्री कृष्णलाल पंवार, महिपाल ढ़ांडा, मंत्री श्रुति चौधरी, मंत्री कृष्ण बेदी ने प्रजापति समाज की धर्मशालाओं के लिए 11-11 लाख रुपए व मंत्री रणबीर गंगवा ने 21 लाख रुपए तथा खुद मुख्यमंत्री ने 31 लाख रुपए देने की घोषणा अपने कोष से देने की बात कही। वही फतेहाबाद व रोहतक में इस वर्ग को जमीन दिए जाने की घोषणा मुख्यमंत्री ने मंच के माध्यम से कही। Haryanvi Prajapati

यह भी पढ़ें:– Haryana: सीएम सैनी ने इस शहर की कर दी मौज, 234 करोड़ 38 लाख रुपए से बनेंगे ये…