Haryana News: हरियाणा सीएम करेंगे हिसार की इस बेटी को सम्मानित

Haryana News
Haryana News: हरियाणा सीएम करेंगे हिसार की इस बेटी को सम्मानित

दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर तिरंगा फहरा चुकी पर्वतारोही मीनू कालीरामन

हिसार (सच कहूँ/श्याम सुन्दर सरदाना)। हिसार की रहने वाली पर्वतारोही मीनू कालीरामन (Mountaineer Meenu Kaliraman) बेटियों के लिए प्रेरणा बनी हुई है। मीनू कालीरामन ने विश्व की 7 महाद्वीपों की चोटियों पर चढ़कर देश का तिरंगा फहराने का लक्ष्य रखा है। मीनू कालीरामन ने एवरेस्ट और माउंट लहोत्से को फतह कर लिया है। हिमाचल में खूबसूरत कुल्लू की घाटी में पंजाल पर्वत श्रृंखला की जगतसुख चोटी पर 5050 मीटर पर मीनू कालीरामन तिरंगा झंडा लहराकर बेटियों के लिए प्रेरणा बन गई है। जिसके चलते आज पंचकूला में महिला दिवस पर हो रहे कार्यक्रम में हरियाणा सीएम नायब सैनी मीनू कालीरामन को सम्मानित भी करेंगे। Haryana News

मीनू कालीरामन की उपलब्धियां | Haryana News

मीनू ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट व लहोत्से पर भी तिरंगा फहराया है। मीनू अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो पर नेपाल की माउंट, हिमाचल की माउंट फ्रेंडशिप पीक, लद्दाख की माउंट युनाम पीक पर देश का तिरंगा फहरा चुकी हैं। वहीं, इन सभी उपलब्धियों को हासिल करने के बाद भारती फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मीनू कालीरामन को ब्रांड एंबेसडर बनाया था। मीनू हरियाणा में नशा मुक्त हरियाणा पर काम करके युवाओं को नशा मुक्त करने का काम करती हैं। Haryana News

NCP leader Rohini Khadse: एनसीपी नेता ने यह कैसी डिमांड कर डाली? पूरा देश स्तब्ध!