Haryana News: हरियाणा कांग्रेस के कैप्टन अजय सिंह यादव नाराज, दिया ये बड़ा बयान

Haryana News

Haryana Congress Organizational Change: चंडीगढ़। हरियाणा कांग्रेस में हाल ही में हुए संगठनात्मक फेरबदल को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता और एआईसीसी के ओबीसी प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष कैप्टन अजय सिंह यादव ने खुलकर असहमति जताई है। सोमवार को घोषित नई नियुक्तियों पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इन निर्णयों से कार्यकर्ताओं का मनोबल प्रभावित हुआ है। Haryana News

कैप्टन यादव ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा कि हरियाणा में कांग्रेस की लगातार गिरती स्थिति को देखते हुए पार्टी को आत्ममंथन की आवश्यकता है। उनका कहना था कि राहुल गांधी की यह इच्छा रही थी कि प्रदेश कांग्रेस की कमान ऐसे व्यक्ति को सौंपी जाए जिसकी छवि स्वच्छ और बेदाग हो, साथ ही वह युवा नेतृत्व का प्रतिनिधित्व करता हो। किंतु ताज़ा फैसले इस दृष्टि से निराशाजनक प्रतीत होते हैं।

गौरतलब है कि 29 सितंबर को अखिल भारतीय कांग्रेस समिति द्वारा जारी विज्ञप्ति में राव नरेंद्र सिंह को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसी के साथ भूपेंद्र सिंह हुड्डा को हरियाणा कांग्रेस विधायक दल का नेता बनाया गया। वहीं, निवर्तमान अध्यक्ष उदय भान के योगदान की सराहना करते हुए उनके नेतृत्व में किए गए कार्यों की प्रशंसा भी की गई।

इससे पूर्व 26 सितंबर को कांग्रेस ने केरल के वायनाड ज़िले में भी संगठनात्मक बदलाव करते हुए एडवोकेट टी.जे. इसाक को जिला कांग्रेस समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया था। साथ ही एन.डी. अप्पाचन को एआईसीसी का सह-मनोनित सदस्य बनाया गया था। Haryana News