हरियाणा कांग्रेस ने पारित किया राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव

  • बैठक से राज्यसभा सांसद सुरजेवाला और किरण चौधरी ने बनाई रखी दूरी

चंडीगढ़। (सच कहूँ/एमके शायना) कांग्रेस के प्रदेश रिटर्निंग ऑफिसर एवं पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा की अध्यक्षता में मंगलवार को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए प्रतिनिधियों और विधायकों की कांग्रेस कार्यालय में बैठक हुई। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान, कार्यकारी अध्यक्ष, पार्टी विधायक और अन्य नेता मौजूद रहे। बैठक से राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला और किरण चौधरी ने दूरी बनाए रखी। लेकिन पार्टी की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शैलजा ने शिरकत की। बैठक में दो महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास किए गए। पहला प्रस्ताव कि हरियाणा कांग्रेस कमेटी गठन का अधिकार सोनिया गांधी के पास रहेगा और दूसरा प्रस्ताव सभी डेलिगेट्स द्वारा राहुल गांधी को निवेदन किया गया है कि वह अपना कांग्रेस अध्यक्ष बनने का नामांकन पत्र भरें। इस दौरान सभी प्रतिनिधियों ने सहमति दिखाई।

यह भी पढ़ें:– नासा लैंडर ने मंगल ग्रह पर भूकंपीय तरंगों का लगाया पता

सूची में 180 से ज्यादा डेलिगेट्स

जारी होने वाली सूची में 180 से ज्यादा नाम शामिल होने की संभावना है। इससे पहले राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला किरण चौधरी और कुमारी शैलजा व अन्य नेताओं ने रविवार को पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण को शिकायत दर्ज करवाई थी। इन सभी ने मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है, बताया जा रहा है कि रविवार को सभी नेता मधुसूदन मिस्त्री से कांग्रेस मुख्यालय में मिले थे इन सभी की शिकायत है कि हरियाणा से आने वाले जो पीसीसी सदस्य और डेलीगेटस से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में वोटिंग करेंगे उनमें ज्यादातर भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समर्थक शामिल हैं, जिसमें राज्य के अन्य नेताओं की अनदेखी हुई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here