Haryana Day: कैथल में भव्य ढंग से मनाया गया हरियाणा दिवस कार्यक्रम

Kaithal News
Kaithal News: कैथल में भव्य ढंग से मनाया गया हरियाणा दिवस कार्यक्रम

आरकेएसडी कॉलेज में हरियाणवी संस्कृति से ओतप्रोत कार्यक्रम में आयोजित हुई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

  • जंगम जोगी, हरियाणवी चौपाल, कैथल इतिहास पर लोक कलाकारों की प्रस्तुतियों ने मन मोहा
  • जिलास्तरीय प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को नकद पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित

कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Kaithal News: शनिवार को आरकेएसडी कॉलेज में आयोजित जिलास्तरीय हरियाणा दिवस समारोह का भव्य ढंग से आयोजन हुआ। कार्यक्रम में स्कूल, कॉलेजों के बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, हरियाणवी संस्कृति के ध्वजवाहक जंगम जोगियों, हरियाणवी चौपाल, सिख गुरु की गतका प्रस्तुतियों ने जहां हरियाणवी संस्कृति की झलक प्रस्तुत की। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विधायक सतपाल जांबा को पहुंचना था। वे किसी कारण नहीं आ पाए तो उनके भाई लाभ सिंह जांबा ने शिरकत की। वहीं बीजेपी जिलाध्यक्ष ज्योति सैनी, पूर्व विधायक लीला राम, पूर्व विधायक तेजबीर सिंह, जिला परिषद चेयरमैन कर्मबीर कौल, हैफेड के चेयरमैन कैलाश भगत ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर भाग लिया। वहीं सांसद नवीन जिंदल की ओर से उनके प्रतिनिधि रविंद्र धीमान ने भाग लिया।

भाजपा जिला अध्यक्ष ज्योति सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में देश व प्रदेश विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है। हमें हरियाणावी होने पर पूरा गर्व है। हमारा हरियाणा दिन-प्रतिदिन ऊंचाईयों को छू रहा है। सभी हरियाणावी स्वस्थ, सुखी और खुशहाल रहे। हरियाणा को हम सब मिलकर सशक्त और समृद्ध बनाने की दिशा में निरंतर कार्य करते रहेंगे। जिला परिषद चेयरमैन कर्मबीर कौल ने कहा कि जहां 1 नवंबर 1966 को प्रदेश हरियाणा का गठन हुआ था, वहीं 1 नवंबर को ही कैथल जिला भी बना था। यह हमारे लिए गर्व की बात है। सबसे ज्यादा मेडल हरियाणा को प्राप्त हुए हैं।

सांसद नवीन जिंदल के कैथल प्रभारी रविंद्र सिंह धीमान ने सांसद नवीन जिंदल द्वारा जिला वासियों के नाम पत्र को पढ़कर सुनाया। सांसद नवीन जिंदल ने कहा किसानों और सैनिकों की मेहनत और जज्बे ने प्रदेश का नाम रोशन किया है। हमारा हरियाणा प्रगति के रास्ते पर अग्रसर है। विधायक सतपाल जांबा के भाई लाभ सिंह ने कहा कि विधायक सतपाल जांबा और ग्राम वासियों के सहयोग से गांव जांबा ने स्वच्छता के दृष्टिगत अपनी अलग पहचान बनाई है। इसी तर्ज पर पूरे पूंडरी हलका के गांवों में करोड़ों रुपये के विकास कार्य किए जा रहे हैं। ग्राउंड लेवल पर कार्य किया जा रहा है। फल्गु तीर्थ की पांच सड़कों को मंडी बोर्ड में शामिल करवाकर साढ़े 4 करोड़ रुपये स्वीकृत करवाने का कार्य किया गया है। जल्द ही इन सड़कों का निर्माण करवाया जाएगा।

ये रहे मौजूद | Kaithal News

इस मौके पर भाजपा वरिष्ठ नेता अशोक गुर्जर, पूर्व विधायक तेजबीर सिंह, मार्केट कमेटी कैथल चेयरमैन सतीश शर्मा सिरटा, पूर्व हैफेड चेयरमैन कैलाश भगत, सांसद प्रतिनिधि रविंद्र धीमान, विधायक प्रतिनिधि लाभ सिंह, राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा, रामपाल राणा, शक्ति सौदा, जिला पार्षद दीप बालू, प्रवीण प्रजापति, शक्ति सौदा, रामकुमार नैन, जिला परिषद के सीईओ सुरेश राविश, डीएमसी कपिल शर्मा, कैथल एसडीएम अजय सिंह, गुहला एसडीएम कैप्टन प्रमेश सिंह, एमडी शुगर मिल कृष्ण कुमार, डीआईपीआरओ नसीब सिंह सैनी, डीआरओ चंद्रमोहन, जिला उच्चतर शिक्षा प्रभारी मनोज बांबू, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार, डीएसपी ललित यादव, एक्सईएन वरुण कंसल व सुरेंद्र कुमार, एक्सईएन निशांत बतान, खेल विभाग से गुरमीत सिंह, एक्सईएन मनीश कुमार, डीआईओ दीपक खुराना, सत्तु कठवाड़, विकास कुमार, राजा राम खुराना, मौजूद रहे।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिखी हरियाणवी संस्कृति की झलक

हरियाणा दिवस कार्यक्रम में स्कूल एवं कॉलेज स्तर के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुत किए। जिसमें हरियाणा की प्राचीन संस्कृति की झलक दिखी। वहीं आरकेएसडी कॉलेज के विद्यार्थियों की चौपाल संबंधी प्रस्तुति को जमकर सराहना की मिली और कई अतिथिगणों ने उन्हें नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। स्थानीय कलाकार बहादुर सैनी ने गीत के माध्यम से कैथल का इतिहास प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। वहीं अपनी परंपरा को लगातार आगे बढ़ा रहे जंगम जोगी ग्रुप ने अपनी प्रस्तुति से भगवान शिव भक्ति की विधा का प्रदर्शन कर सभी को प्राचीन हरियाणवी संस्कृति के बारे में बताया। साथ ही सिख ग्रुप के युवाओं ने गतका के माध्यम से सभी को हैरान कर दिया।

विजेता बच्चों को नकद पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित

हरियाणा दिवस के उपलक्ष्य में कई दिनों से विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई। महाविद्यालय श्रेणी में आयोजित लोक गीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आरकेएसडी कॉलेज, द्वितीय आईजी कॉलेज कैथल तथा तृतीय स्थान पर राजकीय कालेज जगदीश की टीम रही। वहीं लोक नृत्य प्रतियोगिता में राजकीय कॉलेज जगदीश पुरा की टीम प्रथम, आरकेएसडी कॉलेज कैथल द्वितीय तथा आईजी कालेज की टीम तृतीय स्थान पर रही।

इसी प्रकार विद्यालय श्रेणी में आयोजित समूह नृत्य प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शेरगढ़ प्रथम, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गीता भवन कैथल द्वितीय तथा पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जाखौली अड्डा की टीम तृतीय स्थान पर रही। वहीं पेंटिंग प्रतियोगिता में पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जाखौली अड्डा की छात्रा तान्या पहले स्थान पर, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गीता भवन कैथल की छात्रा खुशी दूसरे स्थान पर तथा पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाता की छात्रा खुशी तीसरे स्थान पर रही। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को क्रमश: 11000, 7100 तथा 5100 रुपये के चैक देकर सम्मानित किया गया। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– महिला अधिकारों व तीन आपराधिक कानूनों के प्रति किया जागरूक