नशों पर नकेल कसेगा हरियाणा नार्कोटिक्स ब्यूरो

Anil Vij

जल्द होगा गठन, गृह विज का ऐलान  (Anil Vij)

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने कहा कि प्रदेश में नशे व उसके अवैध धंधे पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिए शीघ्र ही ‘हरियाणा नार्कोटिक्स ब्यूरो’ का गठन करने का भी निर्णय लिया है। गृहमंत्री ने कहा कि यह ब्यूरो राज्य में नशे के कारोबार पर पूरी तरह से नियंत्रण करने के लिए विशेष व्यूह रचना के तहत कार्य करेगा। इससे राज्य में नशे के व्यापार में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी तथा नशेड़िय़ों को नशे से दूर रहने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

  • गृह विभाग मिलने के बाद से ही नशा व नशे के कारोबार को प्रदेश से उखाड़ फैकने के लिए ध्यान दिया जा रहा हैं।
  • जब तक ब्यूरो के गठन की प्रक्रिया पूरी नहीं होती, तब तक एसटीएफ के एक समूह को इस कार्य में लगाया जाएगा
  • जिसका नेतृत्व एक आईपीएस अधिकारी करेंगे।

विज ने कहा कि मधुबन प्रयोगशाला में फोरंसिक जांच के मामलों में हैंडराइटिंग परीक्षण के अलावा अन्य कोई भी जांच लम्बित नहीं है, जिसके लिए अधिकारी उचित कार्रवाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गत कांग्रेस सरकारों के दौरान लोगों को एफआईआर दर्ज करवाने के लिए भी डीजीपी कार्यालय के सामने आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ता था, परन्तु अब सभी शिकायतकर्ताओं की प्रत्येक शिकायत दर्ज की जाती है ताकि उन्हें पूरा न्याय मिल सके।

  • गृहमंत्री ने कहा कि सीआईडी में रिफॉर्म के लिए गृह सचिव की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है ।
  • जिसमें 2 डीजीपी स्तर के अधिकारी शामिल है।
  • इसको अधिसूचित भी किया जा चुका है, जोकि शीघ्र ही अपना काम शुरू करेगी।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।