हरियाणा पुलिस कांस्बेटबल भर्ती का लिखित परीक्षा परिणाम घोषित

RPSC
प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा

38 हजार 547 हुए पास, अब फिजकल टेस्ट

  • पीएसटी में 12 मिनट में पूरी करनी होगी 2.5 किलोमीटर की दौड़

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। 5500 पदों के लिए 38 हजार 547 युवा पात्रों की श्रेणी में आए और उन्होंने लिखित परीक्षा पास कर ली है। फाइनल भर्ती के लिए इन युवाओं को दो दौर से और गुजरना पड़ेगा। पास परीक्षार्थियों का 17 दिसंबर से 28 दिसंबर के बीच पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (पीएसटी) होगा।

पीएसटी में 12 मिनट में 2.5 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी। एक्स सर्विसमैन के लिए पांच मिनट में एक किलोमीटर की दूरी दौड़कर पूरी करने की समयसीमा निर्धारित की गई है। पीएसटी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (पीएमटी) की प्रक्रिया से गुजरना होगा, जो तीन जनवरी से 20 जनवरी तक पंचकूला के ही परेड ग्राउंड में चलेगी।

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी के अनुसार भर्ती को निष्पक्षता से पूरा किया जा रहा है। लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित किया जा चुका है। अब पीएसटी की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। पीएसटी पास करने वालों को पीएमटी के लिए बुलाया जाएगा। इस दौरान उनसे सामाजिक आर्थिक मानदंड के आधार पर मिलने वाले अतिरिक्त अंकों के लाभ के लिए एसडीएम या तहसीलदार से सत्यापित एफिडेविट लिया जाएगा।

गौरतलब है कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने पुरुष कांस्टेबल के 5500 पदों के लिए जो भर्ती निकाली है, उसमें जनरल 1980, एससी 990, बीसीए 770, बीसीबी 440, ईडब्ल्यूएस 550, ईएसएमजीइएन 385, ईएसएम एससी 110, ईएसएम बीसीए 110, ईएसएम बीसीबी के 165 पद शामिल हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।