Haryana Jobs: हरियाणा में सरकारी नौकरियों के खुले दरवाजे 

Haryana Jobs
Haryana Jobs: हरियाणा में सरकारी नौकरियों के खुले दरवाजे 

एचपीएससी 19 जनवरी से 8 भर्तियोंं के लिए लेगा परीक्षाएं

चंडीगढ़ (सच कहूँ/देवीलाल बारना)। HPSC Exam: हरियाणा में सरकारी नौकरियों के दरवाजे खुल गए हैं। हरियाणा लोक सेवा आयोग ने 8 भर्तियों के लिए परीक्षा शेड्यूल भी जारी कर दिया है। एचपीएससी द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार जनवरी में 6 प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। पहली परीक्षा 18 जनवरी को होगी। फरवरी और मार्च में भी एक-एक प्रतियोगी परीक्षा होगी। शेड्यूल के अनुसार 1 फरवरी को पीजीटी इंग्लिश का सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट होगा। 15 मार्च को पर्यावरण विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर का स्क्रीनिंग टेस्ट आयोजित होगा। सिविल इंजीनियरिंग ओर कम्प्यूटर इंजीनियरिंग के लेक्चरर पद के लिए 19 जनवरी को परीक्षा होगी।

मैकेनिकल इंजीनियरिंग के लेक्चरर पद के लिए 20 जनवरी को दोपहर से पहले में तथा फोरमैन इंस्ट्रक्टर के लिए 20 जनवरी को दोपहर बाद परीक्षा आयोजित होगी। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग का सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट 21 जनवरी को तथा लेक्चरर इन फामेर्सी के लिए भी 21 जनवरी को सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट आयोजित किया जाएगा। हालांकि अभी परीक्षा शेड्यूल ही जारी किया गया है, परीक्षा केंद्रों की डिटेल अभी जारी नहीं हुई है। परीक्षा केंद्रों की डिटेल एडमिट कार्ड के साथ ही जारी की जाएगी। जिन परीक्षाओं में परीक्षार्थी कम होते हैं, उनके लिए आयोग मुख्यालय ही केंद्र बनाया जाता है। वहीं कैंडिडेट की संख्या बढ़ने पर पंचकूला के निजी स्कूलों में केंद्र बनाए जाते हैं। हालांकि अभी इसकी डिटेल आयोग के द्वारा शेयर नहीं की गई है।

यह भी पढ़ें:– Loharu Railway Station: अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत लोहारू स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य पूर्णता की ओर