Haryana Roadways: हरियाणा रोड़वेज ने एनसीआर में प्रदूषण को कम करने के लिए तकनीक का लिया सहारा

Bhiwani News
Bhiwani News: भिवानी बस स्टैंड। छाया : नितिन।

एनसीआर में चलने वाली बसों में यूरो-6 तकनीक को किया इंस्टॉल

भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। Haryana Roadways News: हरियाणा प्रदेश के एनसीआर में आने वाले सभी जिलों में हरियाणा रोड़वेज ने प्रदूषण को कम करने के लिए यूरो-6 मापदंड की गाड़ियों के तैनाती कर दी है। इसके बाद अब यूरो-6 तकनीक आधारित बसों से अब धुआं नहीं, बल्कि डैफ तकनीक के माध्यम से धुएं की जगह पानी निकलेगा तथा प्रदूषण ना के बराबर होगा। इस नई तकनीक के तहत डीजल एगजस्ट फ्लू यूरा-6 गाडि?ों में होता है, जो नाईट्रोजन आॅक्साईड को पानी में बदल देता है तथा धुआं खत्म हो जाता है। Bhiwani News

भिवानी डिपो की सभी 235 गाड़ियों में यूरो-6 तनकीक अपनाई गई है। यह बात भिवानी रोड़वेज प्रबंधक दीपक कुंडू ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। रोड़वेज महाप्रबंधक ने बताया कि जहां एक तरफ प्रदूषण मुक्त गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है। वही दूसरी तरफ अत्याधिक सर्दी के चलते कोई धुंध में ड्राईवरों को निर्देश दिए गए है कि वे अधिक धुंध होने पर गाड़ियों को 40 से कम स्पीड में चलाए। इसके अलावा गाड़ियों में रिफलैक्टर लगाने के साथ ही लंबी दूरी तय करने वाली रोड़वेज बसों में फोग लैप भी इंस्टाल किए गए है। इसके साथ ही यैलो ट्यूब लाईट भी बसों में लगाई गई है, ताकि धुंध में अन्य वाहनों से टक्कर होने से बच सकें तथा दृश्यता में बढ़ोत्तरी हो सकें।

उन्होंने बताया कि विभाग के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर जिला स्तर पर तैनात रोड़वेज महाप्रबंधकों को यह भी निर्देश दिए गए है कि वे अपने विवेक का प्रयोग कर धुंध के समय में कुछ रूटों को बंद भी कर सकते है। जिसके चलते भिवानी के 152डी पर चलने वाली बस को भी बंद किया गया है, जो चंडीगढ़ तक जाती है। जैसे ही धुंध कम होगी 152डी पर चलने वाली सुबह 4 बजे की बस को पुन: चालू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि धुंध में कोई भी रोड़वेज ड्राईवर तेज गाड़ी चलाता है तो उसकी शिकायत मिलने पर उसके खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। Bhiwani News

यह भी पढ़ें:– लखनपाल हत्याकांड के सभी आरोपियों पर ऐट्रोसिटी एक्ट के तहत साजिशन हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए: सीटू