हरियाणा रोडवेज: 9वें दिन में पहुंची हडताल

Haryana Roadways

चंडीगढ़/पानीपत।

प्रदेश में रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल 9वें दिन भी जारी है। आज 4 बजे हरियाणा के परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार और रोडवेज यूनियन की हरियाणा निवास पर वार्ता होगी। इस वार्ता में समझौता होने के आसार जताए जा रहे हैं, जिसके बाद हड़ताल खत्म हो सकती है। वहीं मंगलवार को सीएम मनोहर लाल खट्टर भी कर्मचारियों को काम पर लौटने की अपील कर चुके हैं।

सरकार का सख्त रवैया भी जारी

सरकार ने सख्त एक्शन लेते हुए मंगलवार को प्रोबेशन पीरियड पर चल रहे 6 और ड्राइवर को बर्खास्त कर दिया था। 293 को पहले ही बर्खास्त किया जा चुका है। वहीं, नए ड्राइवर की जॉइनिंग के कारण मंगलवार को रोड पर दौड़ने वाली रोडवेज बसों की संख्या 1464 पहुंच गई।

यह संख्या सोमवार को 884 रही थी। सहकारी समितियों की 1059 बसें अन्य दिनों की तरह चलीं। स्कूलों व प्राइवेट बसों की संख्या 279 रही। इससे लोगों को काफी राहत मिली। बता दें कि तालमेल कमेटी ने 25 अक्टूबर तक हड़ताल घोषित की हुई है। यह भी कहा कि 720 प्राइवेट बसों को परमिट न देने की मांग नहीं मानी तो हड़ताल आगे बढ़ाई जाएगी। अब बुधवार को होने वाली वार्ता पर सबकी नजरे टिकी हैं।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।