खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: सापंला मार्ग स्थित प्रताप स्कूल में आयोजित हरियाणा स्टेट स्कूल गर्ल्स रैसलिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, भाजपा सोनीपत जिला अध्यक्ष अशोक भारद्वाज, पूर्व जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा, प्राचार्या दया दहिया और अकादमिक डायरेक्टर डॉ. सुबोध दहिया ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने बाउट आरंभ करवाकर किया। इस अवसर पर ओमप्रकाश दहिया ने कहा कि खेल केवल जीतने का साधन नहीं, बल्कि अनुशासन, साहस और खेल भावना का प्रतीक हैं।
उन्होंने सभी पहलवान बेटियों को कड़ी मेहनत और लगन के साथ खेलने की प्रेरणा दी और जीत की शुभकामनाएँ दीं। प्रतियोगिता स्थल पर खिलाड़ियों का जोश और उत्साह देखने लायक रहा। प्रदेशभर से आईं पहलवान बेटियों ने शानदार दांव-पेंच दिखाकर दर्शकों का दिल जीत लिया। अब तक सम्पन्न हुई बाउट्स में बेहद रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। विद्यालय प्रबंधन व आयोजन समिति ने बताया कि प्रतियोगिता बेटियों में आत्मविश्वास और खेल भावना को नई दिशा देने का कार्य कर रही है। आने वाले दौर और भी रोमांचक रहेंगे। Kharkhoda News
अब तक के परिणाओं में अंडर-14 वर्ग में सोनीपत ने प्रथम स्थान, रोहतक ने द्वितीय स्थान और हिसार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-17 वर्ग (सेमीफाइनल में पहुँची पहलवान) 40 किग्रा भार वर्ग: सलोनी (करनाल), मीनाक्षी (सोनीपत), वंशिका (रोहतक), खुशी (हिसार), 43 किग्रा भार वर्ग: अन्नु (सोनीपत), कृतिका (कैथल), दीक्षा (झज्जर), कृतिका (पानीपत), 46 किग्रा भार वर्ग: आयुषी (हिसार), साक्षी (झज्जर), कनिष्का (पानीपत), काजल (रोहतक), प्रतियोगिता के अगले दौरों को लेकर खिलाड़ियों और दर्शकों में खासा उत्साह बना हुआ है।
यह भी पढ़ें:– भारत स्काउट एंड गाइड की कब एवं बुलबुल इकाई द्वारा पौधारोपण एवं स्वच्छता अभियान का आयोजन