
Jasmine Gold Medal India: भिवानी। हरियाणा की धरती ने एक बार फिर भारत को गौरवान्वित किया है। वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप से लौटी भिवानी की बेटियों का सम्मान समारोह लगातार जारी है। स्वर्ण पदक विजेता जैस्मिन के स्वागत के बाद अब रजत पदक हासिल करने वाली नूपुर श्योराण का शानदार अभिनंदन किया गया। Bhiwani News
इंग्लैंड के लिवरपूल में 4 से 14 सितंबर तक हुई चैम्पियनशिप में भारत ने कुल चार पदक अपने नाम किए। विशेष बात यह रही कि चारों ही पदक हरियाणा की बेटियों के हिस्से आए और उनमें से तीन भिवानी की धरोहर हैं। जैस्मिन ने स्वर्ण, नूपुर ने रजत और पूजा ने कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया।
नूपुर श्योराण की पहचान केवल उनके पदक तक सीमित नहीं है। वह स्वर्गीय कैप्टन हवा सिंह की पोती और अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज संजय श्योराण की पुत्री हैं। दादा और पिता की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए नूपुर बचपन से ही बॉक्सिंग के वातावरण में पली-बढ़ीं और आज मेहनत के दम पर देश का नाम ऊँचा कर रही हैं। Bhiwani News
87 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक पाने वाली नूपुर का कहना है कि जीत से उन्हें गर्व है, परंतु स्वर्ण न ला पाने का मलाल भी है। उन्होंने संकल्प लिया है कि अपनी कमियों को दूर कर आगामी प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीतकर देश का मान और बढ़ाएँगी।
संजय श्योराण ने कहा कि यह उपलब्धि केवल खिलाड़ियों की मेहनत का परिणाम नहीं, बल्कि प्रशिक्षकों और पूरी टीम की सामूहिक साधना है। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में हरियाणा और भारत की बेटियाँ विश्व बॉक्सिंग में नई ऊँचाइयाँ छुएँगी। नूपुर अब नवंबर में होने वाले विश्व कप की तैयारियों में जुट चुकी हैं और उनका लक्ष्य अगली बार स्वर्ण पदक जीतकर तिरंगे की शान बढ़ाना है। Bhiwani News