गांव के ही रास्ते में मिला मोबाइल, 15 मैंबरों की मौजूदगी में सौंपा
मंडी गोबिंदगढ़ (सच कहूँ/अमित शर्मा)। Honesty: सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए साध-संगत निरंतर मानवता भलाई के कार्य कर रही है। इसी कड़ी के तहत ब्लॉक मंडी गोबिंदगढ़, जोन निऊंयां फतेहगढ़ साहिब के निवासी प्रेमी सेवक हसनदास इन्सां ने अपने गांव की सड़क पर मिले एक मोबाइल फोन को उसके असली मालिक को लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की है।
जानकारी के अनुसार, गांव निऊंयां, फतेहगढ़ के जिÞम्मेवार 15 मैंबर करतार सिंह इन्सां ने बताया कि प्रेमी सेवक हसन दास इन्सां किसी कार्य से घर से बाहर निकले थे, तभी उन्हें सड़क पर करीब 7 हजार रुपये कीमत का नया मोबाइल फोन गिरा हुआ मिला। उन्होंने मोबाइल को अपने पास सुरक्षित रखा और असली मालिक की तलाश शुरू की। थोड़ी ही देर बाद उनका संपर्क होशियार सिंह से हुआ, जिन्होंने बताया कि वह मोबाइल उन्हीं का है। इसके बाद हसन दास इन्सां ने 15 मैंबर करतार सिंह इन्सां की मौजूदगी में मोबाइल फोन उसके असली मालिक होशियार सिंह को सौंप दिया।
वहीं मोबाइल वापस मिलने पर होशियार सिंह ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां व प्रेमी सेवक हसनदास इन्सां का धन्यवाद करते हुए कहा कि धन्य हैं डेरा श्रद्धालु, जो आज के स्वार्थी समय में भी दूसरों की संपत्ति की रक्षा करते हैं और उसे सही मालिक तक पहुँचाकर समाज में ईमानदारी को जीवित रखते हैं। Honesty
यह भी पढ़ें:– White Hair Problem: “बाल सफेद क्यों होते हैं? जाने क्या है विटामिन B-12 की अहमियत”















