घर में घुसकर तानी पिस्तौल, तोड़ा मंगलसूत्र

Hanumangarh News
सांकेतिक फोटो

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। घर में घुसकर पिस्तौल तानने व मंगलसूत्र तोडऩे तथा मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में एक विवाहिता ने भिरानी पुलिस थाना में अपने देवर सहित दो नामजद व पांच अन्य व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। Hanumangarh News

पुलिस के अनुसार कृष्णा (35) पत्नी विनोद कुमार जाट निवासी भानगढ़ ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि गुरुवार रात करीब 9.30 बजे उसका देवर धोलू उर्फ जगदीश व मुकेश ठेकेदार पिस्टल लेकर आए। इनके साथ तीन गाडिय़ों में पांच लोग और भी थे। इन्होंने उसके घर के आगे गाडिय़ां लगा दी। देवर धोलू व मुकेश ठेकेदार घर के अंदर आ गए। आते ही गालियां निकालने लगे। उसने गालियां निकालने का कारण पूछा तो देवर धोलू ने थप्पड़ मारा। इससे उसका दांत हिल गया और मुंह से खून आने लगा।

मुकेश ठेकेदार उस पर पिस्तौल तान कर खड़ा रहा। धोलू ने उसका मंगलसूत्र तोड़ लिया और उसके पति को गालियां निकालने लगा। जब उसका पति बाहर आया तो उसके साथ मारपीट कर चोटें मारी। इनके साथ आए अन्य लोगों ने भी धमकी दी और गालियां निकाली।

शोर-शराबा सुन कर गांव के लोग इक होने लगे तो यह सभी यह धमकी देकर वहां से चले गए कि आज तो उनके चंगुल से बच गए। आगे मौका मिलते ही उसे और उसके पति को जान से मार देंगे। पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान हैड कांस्टेबल इन्द्राज सिंह के सुपुर्द किया है। Hanumangarh News

Indo Bhutan Competition : स्वर्ण पदक विजेता टीम का हिस्सा रही ज्योति का किया स्वागत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here