हनुमानगढ़। खेत में पानी लगाते समय अचानक पैर फिसलने से खाले में गिरे युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इस संबंध में गोलूवाला पुलिस थाना में मर्ग दर्ज करवाई गई है। पुलिस के अनुसार विनोद कुमार पुत्र पालाराम वर्मा निवासी चक 32 एलएलडब्ल्यू पीएस सदर हनुमानगढ़ ने रिपोर्ट पेश की कि 13 दिसम्बर को वह व उसका भतीजा अनिल कुमार (26) चक आठ यूटीएस स्थित महेन्द्र कुमार की कृषि भूमि में पानी लगा रहे थे। Hanumangarh News
शाम करीब चार बजे उसका भतीजा अनिल कुमार पीछे पानी सम्भालने के लिए जाने लगा तो खाला पर अचानक पैर फिसलने से गिर गया। इससे उसके चोटें लगी। उसे इलाज के लिए श्रीगंगानगर के जन सेवा हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। वहां से श्रीगंगानगर के ही ऑरेस हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। इलाज के दौरान मंगलवार की अल सुबह करीब पांच बजे अनिल कुमार की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक युवक का शव पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। जांच हैड कांस्टेबल हरीराम कर रहे हैं। Hanumangarh News















