कॉलोनीवासियों ने जिला कलक्टर से की शिकायत
हनुमानगढ़। जंक्शन के जीएस नगर के वाशिंदों ने जिला कलक्टर को लिखित शिकायत कर एक हैड कांस्टेबल पर गली में अवैध अतिक्रमण करने का आरोप लगाया। कॉलोनीवासियों ने अतिक्रमण हटवाने की मांग जिला कलक्टर से की। सूरजभान वर्मा, आरती वर्मा व ज्योत्सना वर्मा के अनुसार वे जीएस नगर के वाशिंदे हैं। उनके घरों के सामने की गली में राजस्थान पुलिस के एक हैड कांस्टेबल ने अवैध रूप से लोहे का शेड डालकर कब्जा कर रखा है। पूर्व में उन्होंने इसकी लिखित शिकायत नगर परिषद और पुलिस विभाग में की। नगर परिषद ने अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस कर्मी को दो बार नोटिस जारी किए। Hanumangarh News
अतिक्रमण हटाने की बजाए पुलिस कर्मी की ओर से पौधे, गमले और लोहे का पोल गली के बीच लगवा दिया गया। इससे गली का रास्ता बाधित हो गया है। उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत कई बार एसपी ऑफिस, पुलिस स्टेशन तथा पिछले तीन माह से लगातार जन सुनवाई में की जा रही है। पिछली जनसुनवाई में जिला कलक्टर ने नगर परिषद आयुक्त को कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे लेकिन कार्रवाई नहीं हुई तो वे दोबारा जिला कलक्टर से मिले। उसके बाद नगर परिषद आयुक्त ने मौका मजिस्ट्रेट तथा पुलिस जाप्ता उपलब्ध करवाने को पत्र लिखे।
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई 12 सितम्बर को की जानी तय की गई थी। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। कॉलोनीवासियों के अनुसार उनके घरों के सामने लोहे के शेड तथा चौकी के अलावा कारें, स्कूटर, गमले, पौधे इत्यादि सामान रखने से आवागमन में अवरोध पैदा हो रहा है। इस वजह से उन्हें अपना घर छोड़ कर अन्यत्र रहने की मजबूरी है। उन्होंने जिला कलक्टर से गुहार लगाई कि पुलिस कर्मी की ओर से किया गया अवैध अतिक्रमण जल्द से जल्द हटवाने के आदेश जारी किए जाएं। Hanumangarh News