स्वास्थ्य विभाग ने डेरा सेवादारों को किया सम्मानित

Saint Dr. MSG

बठिंडा(सच कहूँ/सुखनाम)। जिला स्वास्थ्य विभाग बठिंडा द्वारा विश्व रक्तदान दिवस को समर्पित एक विशेष कार्यक्रम करवाया गया। इस कार्यक्रम के दौरान स्वैच्छुक रक्तदान कार्यक्रम के प्रचार और रक्तदान की सेवा में योगदान देने वाले स्वैच्छुक रक्तदाताओं और रक्तदाता की संस्थाओं-एनजीओ क्लबों आदि का सम्मान किया गया। इस मौके पर डेरा सच्चा सौदा ब्लॉक बठिंडा की रक्तदान समिति के सेवादारों को सम्मानित किया गया।

Dera Followers

रक्तदान समिति के सेवादार तरसेम इन्सां और विशाल इन्सां को यह सम्मान जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ऊषा गोयल, सीनियर मेडिकल अधिकारी डॉ. मनिंद्रपाल सिंह, राजीव अरोड़ा डॉयरेक्टर आॅल इंडिया रेडियो, ब्लॅड बैंक इंचार्ज डॉ. रिचीका की मौजूदगी में दिया गया। इस मौके पर एलटी नीलम गर्ग, कांउसलर वरुण, रमेश और ब्लॉक एजुकेटर पवनजीत कौर भी उपस्थित रही। इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ऊषा गोयल ने कहा कि रक्तदान दिवस हर वर्ष 15 जून को मनाया जाता है, जिसका मुख्य उद्देश्य आमजन को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करना होता है।

इस कार्यक्रम के मुख्यतिथि राजीव अरोड़ा ने इस दिवस को मनाने का उद्देश्य बताते हुए कहा कि रक्तदान करने की महत्ता के बारे में लोगों में जागरुकता बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि हमें नियमित तौर पर बिना किसी नफा-नुक्सान के बारे में सोचने की बजाय स्वैच्छुकता के साथ रक्तदान करना चाहिए। एसएमओ डॉ. मनिंद्रपाल सिंह ने कहा कि इस दिन का मुख्य मकसद ही रक्तदाताओं को प्रेरणा देना और नये योग्य व्यक्तियों को रक्तदान के प्रति उत्साहित करना होता है क्योंकि ऐसे समय में विश्वभर में रक्त और इसके सैलों की काफी कमी दिखाई देती है, जिसे स्वैच्छुक रक्तदाता ही पूरा कर सकता हैं। बीटीओ डॉ. रुचिका ने जानकारी देते हुए कहा कि 14 जून से 14 जून 2022 रक्तदान संबंधी चलाई जा रही इस मुहिम के तहत रोजाना जागरुकता गतिविधियां की जा रही हैं और मुहिम के दौरान स्वैच्छुक रक्तदान को उत्साहित करने के लिए युवाओं के साथ संबंधित क्लबों और एनजीओ को शामिल कर कैंप लगाए जा रहे हैं।

सम्मान पूज्य गुरुजी को समर्पित

सेवादारों ने कहा कि ब्लॉक बठिंडा की साध-संगत द्वारा बड़े स्तर पर रक्तदान किया जा रहा है। साध-संगत के सहयोग के साथ रक्तदान की मुहिम बहुत बढ़िया तरीके के साथ चल रही है। आज जो ये सम्मान मिला है, हम पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को समर्पित करते हैं, जिनके पावन रहनुमाई में बठिंडा ब्लॉक की साध-संगत दिन-रात की परवाह करते हुए निरंतर रक्तदान करने में लगी हुई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।