राजद को लेकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया ये बड़ा दावा!

Bihar News
राजद को लेकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया ये बड़ा दावा!

Bihar Politics: पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राजद की सीटों में आए भारी कमी के बाद पार्टी के भीतर असंतोष की स्थिति उभरकर सामने आने लगी है। इसी परिप्रेक्ष्य में एनडीए नेताओं ने दावा किया है कि राजद में नेतृत्व को लेकर जल्द ही खुली बगावत दिखाई दे सकती है। Bihar News

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा नेता मंगल पांडेय ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कहा, “लालू प्रसाद यादव के परिवार में जो मतभेद सामने आए, वह किसी से छिपे नहीं हैं। निकट भविष्य में राजद के भीतर भी यही स्थिति देखने को मिलेगी। पार्टी कार्यकर्ताओं में जो असंतोष पनप रहा है, वह शीघ्र ही सार्वजनिक रूप से प्रकट होगा। नेतृत्व के प्रति नाराज़गी अब दबकर नहीं रहेगी।”

इसी बीच, राजद के वरिष्ठ नेता और लालू प्रसाद यादव के पुराने सहयोगी शिवानंद तिवारी ने भी तेजस्वी यादव के नेतृत्व को कटघरे में खड़ा किया है। तेजस्वी यादव को विवाह वर्षगांठ की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि तेजस्वी ने कठिन समय में पार्टी का साथ नहीं दिया और संघर्ष के मैदान से जल्दी हट गए। तिवारी ने यह भी आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव अपने करीबियों के प्रभाव में आकर वास्तविक परिस्थितियों को समझने में असफल रहे।

उधर, राज्य में पुलिस कार्रवाई के मुद्दे पर मंत्री मंगल पांडेय ने स्पष्ट किया कि बिहार सरकार अपराध के प्रति शून्य-सहनशीलता की नीति पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि अपराध करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। पांडेय ने दोहराया कि सरकार बार-बार चेतावनी दे चुकी है—अपराध छोड़ें या बिहार छोड़ें, अन्यथा कानून के अनुसार कठोर कार्रवाई के लिए पुलिस पूरी तरह सक्षम है। Bihar News