Lairai Jatra Accident: पणजी। गोवा के शिरगांव गांव में आयोजित लैराई देवी की वार्षिक जात्रा के दौरान शनिवार को एक हृदयविदारक हादसा हुआ। धार्मिक अनुष्ठान के दौरान अचानक भगदड़ मचने से पांच से अधिक लोगों की मृत्यु हो गई और तीस से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए। इस दुर्घटना पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्री विश्वजीत राणे ने गहरा शोक व्यक्त किया है। Goa News
स्वास्थ्य मंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासन ने स्थिति को संभालने के लिए त्वरित और व्यापक कदम उठाए हैं। आपातकालीन सेवा 108 के माध्यम से तत्काल राहत कार्य शुरू किए गए। घटनास्थल पर पांच एम्बुलेंस भेजी गई हैं, जिनमें से तीन असिलो अस्पताल में तैनात हैं और अन्य तीन को आपात स्थिति के लिए तैयार रखा गया है। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 30 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है, जिनमें आठ की हालत गंभीर बताई गई है। गंभीर रूप से घायल सभी लोगों को गोवा मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) में उच्च चिकित्सा सुविधा के लिए भेजा गया है। वहीं, चार शव — दो पुरुष और दो महिलाएं — अस्पताल लाए गए हैं। आठ घायलों का इलाज असिलो अस्पताल में चल रहा है, जबकि दो को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।
गम्भीर घायलों के लिए विशेष आईसीयू वार्ड तैयार किया गया
गोवा मेडिकल कॉलेज में गम्भीर घायलों के लिए विशेष आईसीयू वार्ड तैयार किया गया है, जिसमें वेंटिलेटर जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं। अतिरिक्त चिकित्सकों की टीम भी तैनात की गई है। मंत्री राणे ने बताया कि मरीजों की हालत पर निरंतर नजर रखी जा रही है। इसके साथ ही जीएमसी और अन्य स्वास्थ्य केंद्रों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। अस्पतालों के अधीक्षकों को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है ताकि वे राहत कार्यों और चिकित्सा सेवाओं की निगरानी कर सकें।
एक अन्य पोस्ट में मंत्री ने कहा कि प्रभावित लोगों को हर संभव चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। 24 घंटे सक्रिय हेल्पलाइन ‘104’ के माध्यम से किसी भी आपातकाल में सहायता प्राप्त की जा सकती है। वर्तमान में चिकित्सा सेवाएं पूरी तरह से सतर्क हैं और स्थिति पर नियंत्रण के लिए दस उन्नत एम्बुलेंस भी तैनात की गई हैं। उन्होंने कहा, “हम इस कठिन समय में हर ज़रूरतमंद को समुचित सहायता और देखभाल देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” Goa News
Weather Update: देर रात तेज आंधी के साथ बारिश ने ऐसा बरपाया कहर, खुद देख लें कैसा!