Free Medical Camp: गोलूवाला (सचकहूँ/सुरेन्द्र गुम्बर)। डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे 170 मानवता भलाई कार्यो के तहत शाह सतनाम जी जनरल अस्पताल श्रीगुरूसर मोडिया मे नि:शुल्क हड्डी रोग व जोड़ प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन सोमवार को अस्पताल परिसर में किया गया। Shri Gurusar Modia News
प्राप्त जानकारी के अनुसार जयपुर के सुप्रसिद्ध रोबोटिक जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ. प्रतुल जैन ने इस शिविर में अपनी सेवाएं दी। विशेषज्ञ डॉ. प्रतुल जैन के द्वारा शिविर में 71 मरीजों को हड्डियों व जोड़ों के समस्त रोगों एवं प्रत्यारोपण से संबंधित परामर्श बिल्कुल नि:शुल्क दिया गया। इस शिविर में अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ का भी पूर्ण सहयोग रहा। इधर मरीजों में भी इस शिविर को लेकर काफी उत्साह रहा जिसके चलते सुबह जल्दी ही मरीज काफी संख्या में शिविर में पहुंचे। Shri Gurusar Modia News