बीमा क्लेम की मांग: किसान नेता गुरनाम चढूनी ने किया ये ऐलान…

Sirsa News
15 अगस्त तक किसानों को बीमा क्लेम नहीं मिला तो मैं भी धरना पर बैठ जाउंगा: गुरनाम सिंह चढूनी

9 दिन से अनशन कर रहे 3 किसानों की तबीयत बिगड़ी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नाथूसरी चौपटा में करवाया दाखिल | Sirsa News

  • जेसीबी, कंबाइन व टै्रक्टरों के काफिले में पहुंचे किसान
  • 15 अगस्त तक किसानों को बीमा क्लेम नहीं मिला तो मैं भी धरना पर बैठ जाउंगा: गुरनाम सिंह चढूनी

चौपटा (सच कहूँ/भगत सिंह)। हरियाणा में सिरसा जिले में खरीफ फसल वर्ष 2022 का बीमा क्लेम की मांग को लेकर सिरसा के गांव नारायण खेड़ा (Narain Khera) में पेयजल केंद्र में बनी 110 फीट पानी की टंकी पर 4 किसान पिछले दस दिन से चढ़े हुए हैं। वहीं 13 किसान व सरपंच आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। जिनमें रुपावास के सरपंच उदयपाल ढिल्लों, कुतियाना के सरपंच प्रतिनिधि विनोद बांगड़वा और 77 वर्षीय किसान नंदलाल ढिल्लो की शुक्रवार को तबीयत बिगड़ गई। जिससे उन्हें एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नाथूसरी चौपटा में दाखिल करवाया गया। Sirsa News

किसानों को समर्थन देने के लिए शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन (चढूनी ग्रुप) के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी नारायण खेड़ा में पहुंचे। उन्होंने इस दौरान ऐलान कर दिया कि 15 अगस्त तक बीमा क्लेम नहीं मिला तो खुद धरना स्थल पर नारायण खेड़ा में आकर बैठ जाउंगा। उन्होंने कहा कि किसान हो या कर्मचारी अपना हक लेने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। हर बार आंदोलन करके हक लेना पड़ता है। उन्होंने कहा कि किसान एकजुट रहे। अपनी लड़ाई लड़ते रहे। हमारी जीत पक्की है।

राजनीति में आना भी जरूरी है किसानों को | Sirsa News

किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने ये भी कहा कि किसान राजनीति में आए। सर छोटू राम ने राजनीति में आकर किसानों की लड़ाई लड़ी थी। जिनको आप चुनकर भेजते हैं, वह किसानों की आवाज उठाने नहीं आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां के एमएलए को धरना स्थल पर आना चाहिए।

जेसीबी, कंबाइन व टै्रक्टरों के काफिले में पहुंचे किसान

नारायण खेड़ा गांव में बीमा क्लेम की मांग को लेकर धरने पर बैठे किसानों का समर्थन देने के लिए हरियाणा ही नहीं पंजाब, राजस्थान सहित अनेकों प्रदेशों से किसान ट्रैक्टर व वाहनों में पहुंचे रहे हैं। इसी के साथ जिले के अनेकों गांवों के किसान व महिलाएं जत्थों में पहुंचे रहे हैं। शुक्रवार को गांव नेजिया खेड़ा, साहुवाला द्वितीय, अलीमोहम्मद से जेसीबी, कंबाइन व ट्रैक्टरों के काफिल के साथ पहुंचे। किसानों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस दौरान पूर्व विधायक भरत सिंह बैनीवाल, सरपंच एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रणबीर समैणा, गोकुल सेतिया, सिंकदर रोडी, मनदीप सिंह व रवि आजाद ने भी किसानों को संबोधित किया।

Sirsa News

सरपंच एसोसिएशन करेगी 15 अगस्त को सीएम का विरोध: संतोष बैनीवाल

सरपंच एसोसिएशन की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष बैनीवाल ने कहा कि अगर 14 अगस्त तक बीमा क्लेम किसानों के खातों में नहीं आया तो 15 अगस्त को फतेहाबाद में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का सरपंच विरोध करेंगे। हेलो किसान भरत सिंह ने बताया कि हमारी उमस के कारण तबीयत बिगड़ रही है। अब तो काफी दिक्कतें आ रही है। अभी तक टंकी पर चढ़े हुए दस दिन हो गये हैं।

अधिकारी आते हैं, चले जाते हैं, मगर यह कोई बताने के लिए तैयार नहीं कि आखिर बीमा क्लेम क्योंं नहीं मिल रहा। अब तो पानी की टंकी पर चक्कर आ रहे हैं। टंकी पर रात्रि के समय काफी तकलीफ झेलनी पडती है। रात्रि के समय नींद नहीं आ रही है। यहां पर कबूतरों की बीठ से बदूब आ रही है। वहीं जगह नहीं होने पर अच्छे से सो नही पा रहे हैं।

बाल्टी से पहुंचा रहे हैं सामान | Sirsa News

किसानोंं तक आवश्यक सामान बाल्टी को रस्सी के सहारे ऊपर तक पहुंचाया जा रहा है। और किसानों का कहना है कि जब तक बीमा क्लेम उनके बैंक खातों में नहीं आएगा, तभी तक टंकी पर चढ़े रहेंगे

आई फ्लू की चपेट में आए धरनारत किसानों के लिए लगाया जांच शिविर

श्री राम हंस चैरिटेबल की ओर से गांव नारायणखेड़ा में धरने पर बैठे किसानों के आई फ्लू की चपेट में आने पर नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया। कैंप का शुभारंभ नारायण खेड़ा गांव के सरपंच सत्य प्रकाश ने किया। शिविर में डा. संदीप दुबे की ओर से 304 से अधिक किसानों की आंखों की जांच की गई और उन्हें दवाएं, चश्में व उचित परामर्श दिया गया। ट्रस्ट के चेयरमैन अमीर चावला ने कहा कि पिछले करीब 3 माह से किसान बीमा क्लेम की मांग को लेकर धरना लगाया हुआ है।

यह भी पढ़ें:– नशे के कारोबारियों के खिलाफ पुलिस का ताबड़तोड़ ‘सर्च ऑपरेशन’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here