चोरीशुदा कार में पोस्त की तस्करी करते गिरफ्तार

Goluwala News

गोलूवाला पुलिस की डीएसटी के सहयोग से कार्यवाही

गोलूवाला (सच कहूँ न्यूज)। चोरीशुदा लग्जरी गाड़ी में पोस्त की तस्करी करते नागौर निवासी एक युवक गुरुवार को गोलूवाला पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जिला विशेष दल हनुमानगढ़ के सहयोग से की गई कार्यवाही में कार से कुल 71 किलोग्राम पोस्त बरामद हुआ। पुलिस को तस्कर के कब्जे से 32 बोर देसी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए।
इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट व आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है। Goluwala News

जानकारी के अनुसार डीएसटी हनुमानगढ़ के जरिए गोलूवाला पुलिस को सूचना मिली कि एक कार में पोस्त की तस्करी की जा रही है। सूचना मिलने पर गोलूवाला पुलिस थाना प्रभारी एसआई अजय गिरधर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नेशनल हाइवे पर स्थित कैंचियां में ओवरब्रिज के पास नाकाबंदी शुरू की। नाकाबंदी के दौरान पुलिस टीम ने सूरतगढ़ की तरफ से आ रही कार नम्बर जीजे 06 पीजे 1557 को रूकवाकर तलाशी ली तो उसमें प्लास्टिक के चार कट्टों में कुल 71 किलोग्राम पोस्त भरा हुआ था। कार चालक की तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस मिले।

पुलिस ने पोस्त, पिस्टल और कारतूस बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पोस्त तस्करी में इस्तेमाल कार जब्त की। गिरफ्तार आरोपी की पहचान नागौर निवासी खेमाराम जाट (32) पुत्र रामाकिशन सहू निवासी मकोड़ी पीएस श्री बालाजी जिला नागौर के रूप में हुई। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बीकानेर के पांचू थाना क्षेत्र निवासी किसी व्यक्ति से पोस्त खरीदकर लाने व सप्लाई देने श्रीगंगानगर जाने की बात स्वीकारी है। पुलिस के अनुसार पूछताछ में यह बात सामने आई है कि आरोपी एक वर्ष पूर्व दिल्ली से चोरी की गई सोनेट कार पर फर्जी गुजरात नम्बर की प्लेट लगा पोस्त की तस्करी कर रहा था। कार के असल नम्बर आरजे 14 यूए 8940 हैं। Goluwala News

कार चोरी के आरोप में डीएलएफ फेज प्रथम दिल्ली पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज है। गोलूवाला पुलिस थाना में दर्ज मुकदमे की जांच रावतसर पुलिस थाना प्रभारी अरुण चौधरी कर रहे हैं। पुलिस टीम में थाना प्रभारी अजय गिरधर, एएसआई रामप्रताप, कांस्टेबल सरजीत सिंह, महमूद अली, विक्रमजीत, अशोक कुमार, मांगीलाल व गुरतेज सिंह शामिल थे। कार्यवाही में डीएसटी प्रभारी सतपाल बिश्नोई की विशेष भूमिका रही। Goluwala News

यह भी पढ़ें:– PM Yashasvi Scheme : पैसे की तंगी से नहीं रुकेगी पढ़ाई, छात्रवृति में मिलेंगे 1.25 लाख रुपए