Healthy Women, Empowered Family Campaign in Dhar: पीएम मोदी ने शुरू किया ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’

Dhar News
Healthy Women, Empowered Family Campaign in Dhar: पीएम मोदी ने शुरू किया 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान'

Healthy Women, Empowered Family Campaign in Dhar: नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को मध्यप्रदेश के धार जिले से “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान का शुभारम्भ करते हुए आठवें राष्ट्रीय पोषण माह की भी शुरुआत की। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी उपस्थित रहे। Dhar News

8वें राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ भी किया

इस राष्ट्रीय पहल को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के संयुक्त सहयोग से आगे बढ़ाया जा रहा है। कार्यक्रम के अंतर्गत 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक देशभर के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, जिला अस्पतालों एवं अन्य सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में दस लाख से अधिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे।

इन शिविरों में महिलाओं और बच्चों के लिए निवारक, उपचारात्मक और जागरूकता संबंधी सेवाएँ प्रदान की जाएंगी। गैर-संचारी रोगों, एनीमिया, तपेदिक और सिकल सेल रोग की जांच एवं उपचार, साथ ही प्रसवपूर्व देखभाल, पोषण, टीकाकरण, मासिक धर्म स्वच्छता तथा मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त मोटापे की रोकथाम, संतुलित आहार और स्वैच्छिक रक्तदान को भी प्रोत्साहित किया जाएगा। Dhar News

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि नारी शक्ति भारत की प्रगति का आधार स्तम्भ है। यदि माँ स्वस्थ है तो पूरा परिवार स्वस्थ रहता है। इस अभियान का उद्देश्य है कि कोई भी महिला जानकारी अथवा संसाधन के अभाव में गंभीर रोगों की शिकार न बने। उन्होंने महिलाओं से अपील की कि वे अपने स्वास्थ्य के लिए समय निकालें और बिना संकोच स्वास्थ्य शिविरों का लाभ उठाएँ।

स्वास्थ्य केन्द्रों पर सभी जांच और दवाएँ निःशुल्क उपलब्ध होंगी

देश के जनजातीय क्षेत्रों में सिकल सेल एनीमिया की समस्या पर प्रकाश डालते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य केन्द्रों पर सभी जांच और दवाएँ निःशुल्क उपलब्ध होंगी तथा जिन्हें आगे उपचार की आवश्यकता है वे आयुष्मान भारत कार्ड के माध्यम से लाभ उठा सकेंगी।

प्रधानमंत्री ने यह भी उल्लेख किया कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने हेतु अनेक योजनाएँ लागू की गई हैं। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से अब तक करोड़ों गर्भवती महिलाओं को सहायता मिली है और उनके बैंक खातों में प्रत्यक्ष लाभ स्थानांतरित किया गया है।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने एक करोड़वाँ सिकल सेल कार्ड भी वितरित किया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सिकल सेल मिशन के अन्तर्गत लाखों आदिवासी परिवार सुरक्षित हुए हैं और करोड़ों लोगों की जांच पूरी की जा चुकी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि बीते वर्षों में देश में व्यापक परिवर्तन हुए हैं और धार जैसे जनजातीय क्षेत्र से इस महत्वपूर्ण अभियान की शुरुआत होना अपने आप में ऐतिहासिक है। Dhar News

PM Vishwakarma Yojana: प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत 41,188 करोड़ रुपए के लोन को मिली मंजूरी