बेअदबी मामले की जांच पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, जानें, आज की कार्रवाई में क्या हुआ…

चंडीगढ़ (एम के शायना)। पंजाब में हुई पवित्र श्री गुरु ग्रंथ साहब की बेअदबी के मामले में पंजाब पुलिस की एसआईटी द्वारा की गई जांच पर सोमवार को माननीय पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की ओर से उपस्थित सीनियर एडवोकेट्स के द्वारा उठाए गए सवालों पर जवाब देने के लिए माननीय हाईकोर्ट से पंजाब सरकार ने कुछ समय और देने की मांग की गई। जिस पर माननीय कोर्ट ने पंजाब सरकार को रिप्लाई फाइल करने के लिए समय दिया है। अब इस मामले में अगली सुनवाई 11 जुलाई को होगी। डेरा सच्चा सौदा के वकीलों ने बताया कि पंजाब में पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान गठित एसआईटी के द्वारा राजनीतिक दबाव में जांच को पूरा करते हुए , दुर्भावना पूर्वक पूज्य गुरू जी को आरोपी बनाकर चालान पेश किए जा रहे हैं, उक्त विषय में डेरा सच्चा सौदा की ओर से चंडीगढ़ में एक प्रेस वार्ता करके तथ्यों को प्रस्तुत किया गया था। हालांकि सीबीआई इस मामले में नामजद लोगों को क्लीन चिट्ट दे चुकी है लेकिन राजनीति से पे्ररित एसआईटी पूरे मामले को डेरा श्रद्धालुओं पर सिर मढ़ने के लिए कुछ दस्तावेजों को अदालत की प्रक्रिया का हिस्सा बनाने से पीछे हट रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here