सेवानिवृत्ति पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को दी भावभीनी विदाई

Kairana News
सेवानिवृत्ति पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को दी भावभीनी विदाई

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। सोमवार को कस्बे के विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सुभाष चंद के सेवानिवृत होने पर विदाई समारोह (Farewell Ceremony) का आयोजन किया गया। इस दौरान कॉलेज प्राचार्य डॉ. योगेंद्र कुमार समेत समस्त प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर तथा पुष्पमाला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। समस्त स्टाफ ने उनके अच्छे स्वास्थ्य तथा उज्जवल भविष्य की भी कामना की।

प्राचार्य डॉ. योगेंद्र कुमार, डॉ. राजेश कुमार अग्रवाल, डॉ. योगेंद्र पाल सिंह, डॉ. हरेंद्र सिंह, डॉ. रमेश यादव आदि ने अपने उद्बोधन में शसुभाष चंद की कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी तथा सौहार्दपूर्ण व्यवहार की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। कहा कि महाविद्यालय परिवार को हमेशा उनकी कमी खलती रहेगी। इसके बाद उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। सेवानिवृत्त हुए सुभाष चन्द नम आंखों से सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ. भूमेष कुमार, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. हंसराज, डॉ. उत्तम कुमार, डॉ. डॉली, डॉ. रीनू तथा बृजपाल सिंह, मसीचरण, पप्पन, गौरव, रवि, कंवरपाल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राजेश कुमार अग्रवाल ने किया। Kairana News

यह भी पढ़ें:– 18.73 लाख बच्चों को खिलाई जाएगी पेट के कीड़े निकालने की दवा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here