Dehradun cloudburst: देहरादून में जल का जलजला, भारी तबाही, मचा कोहराम

Dehradun News
Dehradun cloudburst: देहरादून में जल का जलजला, भारी तबाही, मचा कोहराम

Dehradun cloudburst: उत्तराखण्ड। राज्य के पर्वतीय अंचलों में लगातार हो रही वर्षा के बीच बीती रात आकस्मिक बादल फटने की घटना सामने आई। अचानक हुई इस प्राकृतिक आपदा से स्थानीय नदियाँ और गाड़-गदेरे उफान पर आ गए। तेज बहाव के कारण कई कच्चे-पक्के मकानों, दुकानों तथा खेतों को क्षति पहुँची है। स्थानीय प्रशासन के अनुसार, जलस्तर में अप्रत्याशित वृद्धि के चलते एक छोटा पुल बह गया, जिससे यातायात बाधित हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि भारी मूसलाधार वर्षा के कारण रातभर भय और अफरातफरी का माहौल बना रहा। Dehradun News

आपदा की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन ने त्वरित कार्यवाही करते हुए बचाव दलों को सक्रिय किया। एसडीआरएफ और आपातकालीन सेवाओं की टीमों ने प्रभावित क्षेत्रों में पहुँचकर राहत अभियान प्रारम्भ कर दिया है। सुरक्षित स्थानों पर लोगों को पहुँचाने के लिए प्रशासन ने बसों व अन्य वाहनों की व्यवस्था भी की है।

अधिकारियों का कहना है कि कुछ लोग लापता बताए जा रहे हैं जिनकी खोजबीन की जा रही है। साथ ही, राहत शिविरों में भोजन और चिकित्सा की सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को आपातकालीन स्थिति में तत्पर रहने के निर्देश दिए हैं।

विशेषज्ञों का मानना है कि पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही तेज बारिश और अनियंत्रित निर्माण गतिविधियाँ आपदा की स्थिति को और गंभीर बना देती हैं। प्रशासन ने निवासियों से अपील की है कि वे अफवाहों से दूर रहें और आधिकारिक सूचना का ही पालन करें। Dehradun News